रतलाम । सुतारों का वास स्थित सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष व भाजपा नेता झमक भरगट के निवास स्थान पर झमक भरगट की पुत्री रानू भरगट का 9 उपवास का पारणा कराया गया। पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी द्वारा रानू भरगट के 9 उपवास का पारणा कराया गया। इसमें विशाल डांगी, रामबाबू शर्मा ,डॉ राजेंद्र शर्मा ,संजय छाजेड़, मुकेश भरगट, सुरेंद्र भरगट आदि लोग उपस्थित थे। कोविड-19 होने के कारण घर घर के लोग ही उपस्थित थे ।