जावरा (अभय सुराणा) । व्यसनों से कोसों दूर रहें व्यसन हमारी संस्कृति के लिए बड़ी घातक है व्यसन हमें विनाशकारी समय दिखाती है यह सुनिश्चित है हमें सभी प्रकार के व्यसन से मुक्त रहतें हुए हमें परिवार को बचाना साथ ही सभी वर्ग को इससे मुक्त रहनें कि लगातार कोशिश करतें रहना चाहिए एवं व्यसनों की संगति से दुर रहें और अन्य को भी दूर रखनें की प्रेरणा देवे हम सबकी आस्था के केन्द्र प्रातः स्मरणीय जगत वल्लभ पुज्य गुरुदेव जैन दिवाकर श्री चोथमल जी म.सा. द्वारा लगातार समाज में व्याप्त कुरीतियों को दुर करनें के साथ शराब मांसाहार से कई लोगों को त्याग करवायें ऐसे महान गुरुदेव के सिद्धांत पर चलतें हुए आज निश्चित रूप से अ.भा.जैन दिवाकर विचार मंच नईदिल्ली के उपाध्यक्ष शेखर नाहर द्वारा निश्चित रुप से लघु फिल्म का निर्माण किया वह अनुकरणीय है। उक्त विचार जैन दिवाकर भवन पर विराजित जैन दिवाकरीय श्रमण संघीय प्रवर्तक श्री विजय मुनी जी म सा द्वारा नशा मुक्त समाज के संकल्प लेकर “वापसी” फिल्म के फोल्डर विमोचन के दोरान कहीं इस दोरान उपप्रवर्तक श्री चंद्रेश मुनी जी म सा एवं नवकार महामन्त्र आराधिका महासती श्री विजया जी म सा ने भी अपनें विचार रखें एवं धर्म संदेश दिया फोल्डर का विमोचन पुज्य प्रवर्तक श्री विजय मुनी जी म सा उपप्रवर्तक श्री चंद्रेश मुनी जी म सा एवं महासती श्री विजया जी म सा के पावन निक्ष्रा मे किया गया।