रतलाम शहर होगा कचरा स्थल मुक्त-श्री झारिया

गंदगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश अभियान के तहत 2 स्थान हुए कचरा स्थल से मुक्त, 2 दिन में 4 स्थानों को किया कचरा स्थल मुक्त, सार्वजनिक स्थानों एवं सार्वजनिक शौचालयों की करवाई सफाई

रतलाम । रतलाम शहर में जहां-जहां अस्थाई कचरा स्थल बनाये गये हैं उन्हे खत्म किया जाये व घरो से निकलने वाले कचरे को निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ही डालने की अनिवार्यता सख्ती से लागू की जाये।
उक्त आशय के निर्देश निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने ”गंदगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेशÓÓ अभियान के तहत नगर निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा मौमिनपुरा डिस्पेंसरी व वेदव्यास कालोनी 4 के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिये।
निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री झारिया ने मौमिनपुरा डिसपेंसरी में बने हुए अस्थाई कचरा स्थल को तत्काल प्रभाव से समाप्त करते हुए निर्देशित किया कि आज से इस स्थल पर कोई भी नागरिक या कर्मचारी कचरा नहीं डालेगा। सभी को कचरा निगम के कचरा संग्रहण वाहन में डालने की आदत डालना होगी। उन्होने कहा कि हमारे शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाना रतलाम के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। हम अपने घरो के आसपास ही कचरा डालेंगे तो क्षेत्र तो अस्वच्छ दिखाई देगा साथ ही कचरे व गंदगी से होने वाली बीमारी हम ही ग्रसित होंगे। उन्होने क्षेत्र के नागरिकों से आव्हान किया कि हमें गंदगी की आदत को छोडऩा होगा तभी हमारा रतलाम शहर स्वच्छता में नम्बर 1 बन सकेगा।
क्षेत्र में स्वच्छंद रूप से विचरण करते आवारा मवेशी पाये जाने पर निगम आयुक्त श्री झारिया ने प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि शहर के मवेशी पालकों की सूची बनाये जाने हेतु वार्ड दरोगाओं की ड्यूटी लगाई जाये व जिन मवेशी पालकों के मवेशी स्वच्छंद रूप से विचरण करते पाये जाते है तो उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जावें साथ ही उन्होने निर्देशित किया की नगर निगम सीमा में कोई भी व्यक्ति चारे का विक्रय एवं भण्डारण नहीं करेगा ऐसा करते पाये जाने पर जब्ती की कार्यवाही कर वैधानिक कार्यवाही की जाये।
इसके अलावा वेदव्यास कालोनी 4 के निरीक्षण के दौरान कालोनी के उद्यान मे अस्थाई कचरा स्थल पाये जाने पर निगम आयुक्त श्री झारिया ने कचरा स्थल को खत्म करते हुए क्षेत्र के नागरिक व निगम कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अब कोई भी उद्यान में कचरा नहीं डालेगा सभी को कचरा निगम के कचरा संग्रहण वाहन में डालना अनिवार्य होगा यदि कोई भी व्यक्ति खुले में कचरा डालेगा तो दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान उद्यान की सफाई करवाई जाकर कीटनाशक दवा का छिड़काव करवाया गया।
उक्त स्थलों के निरीक्षण के पश्चात निगम आयुक्त श्री झारिया ने नजर बाग का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान 28 अगस्त को मुक्त किये गये अस्थाई कचरा स्थल पर पुन: कचरा पाये जाने पर नियुक्त 2 सफाई संरक्षक का एक दिवस का वेतन काटे जाने व वार्ड दरोगा श्री विजय खरे द्वारा कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिवस का वेतन काटे जाने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया।
”गंदगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेशÓÓ अभियान के तहत राजीव गांधी सिविक सेन्टर सहित शहर के स्थानों के सार्वजनिक शौचालयो को पानी से धुलवाकर साफ करवाया गया कीटनाशक दवा का छिड़काव करवाया गया।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री जी.के. जायसवाल, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री एम.के. जैन, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, उपयंत्री श्री ब्रजेश कुशवाह, झोन प्रभारी श्री पर्वत हाड़े, पूर्व पार्षद श्री नासिर कुरेशी के अलावा श्री इक्का बैलूत आदि उपस्थित थे।