फेडरेशन की राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में 29,30 एवं 1 अक्टूबर को नाकोड़ा तीर्थ पर 170 ग्रुप्स के प्रतिनिधि होंगे शामिल

रतलाम । जैन श्वेतांबर सोशल गुप्स फ़ेडरेशन की 14वीं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस नाकोड़ा जी महातीर्थ में 29 व 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को होगी। इसमें देशभर से दो हजार से अधिक दंपति सदस्य उपस्थित होंगे।भव्य प्रभु भक्ति प्रसिद्ध संगीत कार विपुल गेमावत की भैरव भक्ति से कांफ्रेस की शुरआत होंगी
फ़ेडरेशन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत कोठारी ने बताया की सम्पूर्ण भारत के 170ग्रुप की सहभागिता रहेगी 3दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन मे सभी ग्रुप का अवार्ड समारोह के साथ जैन धार्मिक तम्बोला एवं राष्ट्रीय कार्यशाला मे समस्त ग्रुप के पदाधिकारियों को राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्रारा मार्गदर्शन दिया जायेगा
रतलाम ग्रुप अध्यक्ष नीलेश पोरवाल एवं पूर्व अध्यक्ष संदीप पोहावाला ने बताया की 1अक्टूबर को भव्य रथयात्रा निकले जिसमे सभी ग्रुप्स अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे, रतलाम ग्रुप भी अपनी मालवी शैली की प्रस्तुति देगा।
यात्रा संयोजक जय नाहर, शीतल पावेचा के नेतत्व मे 45 सदस्यों के साथ 5दिवसीय यात्रा मे राजस्थान के धार्मिक, पर्यटक, दर्शनीय स्थलों का भर्मण किया जायेगा । इस अवसर पर अनेक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। देशभर की शाखाओं द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा के हिसाब से अवार्ड दिए जाएंगे। वर घोड़े का आयोजन सभी ग्रुपों द्वारा आयोजित किया जाएगा। रतलाम ग्रुप से भी 45 सदस्य दल बस द्वारा को नाकोड़ा जी तीर्थ के लिए रवाना हुवा ।