वार्ड क्रमांक 17 में 25 लाख की राशी से बनेगी सीमेन्ट कांक्रीट सड़क

महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने किया निर्माण कार्य का भूमि पूजन

रतलाम 29 सितम्बर । वार्ड क्रमांक 17 स्थित ईश्वर नगर व हम्माल कालोनी व खेतलपुर की सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने क्षेत्रिय पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य श्रीमती अनिता कटारा व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा अर्चना कर किया।
इस अवसर पर क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती अनिता कटारा ने बताया कि नागरिकों की मांग पर ईश्वर नगर व हम्माल कॉलोनी में 11.48 लाख व खेतलपुर में 13.66 लाख की राशि से सीमेन्ट कांक्रीट सड़क का निर्माण करवाया जायेगा। कार्य पुरा होने पर नागरिकों को आवागमन में सुविधा होने के साथ ही क्षेत्र स्वच्छ व सुन्दर दिखाई देगा।
भूमि पूजन के अवसर पर बसंतीलाल धाकड़, संदिप धाकड़, श्याम नागर, बालमुकुन्द धाकड़, दिनेश नागर, पवन नागर, विकास धाकड़, विरेन्द्रसिंह डोडिया, कैलाश पवांर, कन्हैयालाल प्रजापति, बबलू गवली, रमेश प्रजापत, नाहरू खान, सत्यनारायणजी, यशवंत नागर, राहूल भूरिया सहित क्षेत्रिय नागरिक विशेषकर महिलाऐं बड़ी संख्या में उपस्थित थी।