अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जिले के वरिष्ठ मतदाता होंगे सम्मानित

125 वर्षीय किशन मकवाना भी सम्मानित होंगे

रतलाम 29 सितंबर 2023 । अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस 1 अक्टूबर के अवसर पर निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार रतलाम जिले में 80 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के मतदाताओं को सम्मानित किया जा रहा है। इस अवसर पर रतलाम मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 11 शतायु मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। इनमें 125 वर्ष आयु के किशन मकवाना भी सम्मिलित है।
1 अक्टूबर को वरिष्ठ मतदाता सम्मानित करने के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम हेतु अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है। रतलाम जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जिले के ग्राम करमदी के रहने वाले 125 वर्षीय वरिष्ठ मतदाता श्री किशन मकवाना पिता गोपाल मकवाना को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार जिला मुख्यालय पर 103 वर्षीय रतलाम मोहन नगर की रहने वाली श्रीमती गंगाबाई पति शिवाजी, 108 वर्षीय कोमल नगर रतलाम के रहने वाले श्री नागुजी पिता नंदा जी, ग्राम धोसवास की 104 वर्षीय श्रीमती दरियाव बाई तथा 102 वर्षीय श्री कनीराम पिता रामा जी शामिल है। इसके अलावा सैलाना के ग्राम गोवर्धनपुरा के 102 वर्षीय श्री भानजी पिता वेसता जी, ग्राम हरसोला की 102 वर्षीय श्रीमती देवली पति नंद जी, जावरा के ग्राम अयाना की 102 वर्षीय श्रीमती रुक्मिणी बाई पति रामचरण दास, बघेल माता जी की 102 वर्षीय श्रीमती जानी बाई पति खीमा जी, आलोट की 102 वर्षीय श्रीमती सीताबाई पति मांगीलाल जी तथा विक्रमगढ़ आलोट की 102 वर्षीय श्रीमती चम्मोबाई पति हबीब खां सम्मानित किए जाएंगे।