जावरा (अभय सुराणा) । जावरा मुस्लिम समुदाय द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी के मौके पर नगर में बाहर से तकरीर के लिए आए मौलाना मोहम्मद भावुद्दीन साहब निसबाई (कर्नाटक ) एवं शहर काजी साहब हाफिज गुरु मियां साहब की मौजूदगी में जुलूस नगर में निकाला गया इस मौके पर जावरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील कोचट्टा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ कडपा पूर्व जनपद अध्यक्ष हिम्मत सिंह श्रीमाल पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूजान मल कोचट्टा वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुखराज पटवा सेवादल के प्रमुख मकसूद परदेसी जिला सद्भावना प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभय सुराणा कार्यवाहक अध्यक्षअजीजुर रहमान पठान, पिपलोदा ब्लॉक के अध्यक्ष दिलीप राव मंडलोई डीपी धाकड़ ने 12 दिन तक तकरीर करने वाले और मोहम्मद साहब के द्वारा बताएं प्यार मोहब्बत की बात भाईचारा बनाए रखना मोहब्बत के साथ रहने दूसरों का भला करने जैसी कई बातें अपनी तकरीर में उनकी जिंदगी के बारे में 12 दिन तक बताई गई और उनके बताए रास्ते पर चलने का कहा। जुलूस में ओलमाओं का स्वागत हार फूल शाल ओड़ा कर किया। इस मौके पर जुलूस आयोजित करने वाले सदर पार्षद प्रति महमूद भाई पेपा और कमेटी सदर साबिर भाई का भी कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी के द्वारा शाल और साफा बांधकर सम्मान किया तथा नगर में भाईचारे की मिसाल दी स्वागत घंटाघर चौराहे पर किया गया इस अवसर पर अपिल समिति के आसिफ कबाडी जिला योजना समिति के सदस्य मुस्तकीम भाई मंसूरी पार्षद प्रतिनिधि विनोद ओरा इमरान मंसूरी शौकत भाई एडवोकेट उबेद अंसारी असलम भाई मेव शादाब अली जुबेर भाई आदि सेकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे।