विधानसभा क्षेत्र में विकास का नया अध्याय लिखा गया : विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय

रतलाम 06 अक्टूबर 2023। सबका साथ, सबका विकास को चरितार्थ करते हुए जावरा विधानसभा क्षेत्र में विकास का नया अध्याय लिखा गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य,सिंचाई, सड़क,विद्युत, ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के सभी विकास कार्यो को स्वीकृति दिलाकर गतिमान करने का प्रयास किया है। अन्य क्षेत्रों की अपेक्षाकृत जावरा विधानसभा क्षेत्र में अधिक सौगातें मिली है।
उक्त विचार विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने विकास उत्सव के तहत लगभग 2557 करोड़ रु की लागत के विकास कार्यो के भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में व्यक्त किये। इस अवसर पर उज्जैन दुग्ध संघ के संचालक श्री के.के. सिंह कालूखेड़ा, भाजपा विधानसभा सयोजक श्री महेश सोनी, सह सयोजक श्री बद्रीलाल शर्मा, श्री राजेश शर्मा, श्री मुकेश बग्गड़, श्री अमित पाठक, श्री राजेन्द्र सिंह गुडरखेड़ा, श्री महेंद्र सिंह केरवासा, तहसीलदार लीना जैन, सीएमओ दुर्गा बामनिया, जनपद पंचायत सीईओ श्री बलवंत नलवाया, पलक अग्रवाल सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
डॉ. पांडेय ने कहा कि बीते 20 वर्षो में प्रदेश में भाजपा की सरकार ने विकास को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न योजनाओं को लागू किया,उससे आमजन का विश्वास सरकार के प्रति बढ़ा है। जावरा विधानसभा क्षेत्र में अरबो रुपये के विकास कार्यो का इतिहास बना है। कार्यक्रम श्री कालूखेड़ा ने सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार की लोककल्याण कारी योजनाओं का उल्लेख किया।प्रारम्भ में स्वागत उद्बोधन तहसीलदार श्रीमती जैन ने दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल से वर्चुअल रूप से विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण किया।
कार्यक्रम के आरम्भ में उज्जवला व लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को रसोई गैस में सब्सिडी मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से प्रदान की। जावरा विधानसभा क्षेत्र में 19741 हितग्राहियों को 86 लाख रु राशि प्रदान की गई। विधायक निधि से पिपलौदा व जावरा क्षेत्र की आंगनबाड़ी केंद्रों को सामग्री प्रदान करने पर कार्यकर्ता व सहायिकाओं द्वारा स्वागत किया गया। जावरा नगर में महिला व बाल विकास विभाग द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया।सेंटर के बारे में जानकारी स्वाति व्यास द्वारा दी गई। अतिथियों द्वारा जावरा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो के भूमिपूजन व लोकार्पण एक साथ किया गया। अंत मे सीईओ श्री नलवाया ने आभार व्यक्त किया।
जिन कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण किया गया उनमे 2017 करोड़ की माही जल प्रदाय योजना,325 करोड़ रु की मझोडिया जल प्रदाय समूह योजना, जावरा नगर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण, 50 बिस्तरीय सिविल हॉस्पिटल पिपलौदा, बाल चिकित्सालय जावरा के पीआईसीयू वार्ड, जावरा ब्लाक पब्लिक मेडिकल यूनिट, उप स्वास्थ्य केंद्र गोंदिशंकर, रोला, चिपिया, आम्बा, भगतसिंह महाविद्यालय जावरा की बाउंड्रीवाल, ग्राम कोटड़ा में देवझर मार्ग, ग्राम ठिकरिया में सी सी रोड, इस्लामनगर में सामुदायिक भवन, लालाखेड़ा में सामुदायिक भवन, ग्राम ठिकरिया में सामुदायिक भवन,मोयाखेड़ा हरिजन बस्ती में सी सी रोड़, झांझाखेड़ी में सामुदायिक भवन, आलमपुर ठिकरिया में नाला निर्माण, झालवा में सामुदायिक भवन, मोरिया, ढोढर, नागपिपलिया में सुदूर सड़क, कलालिया, पिपल्याजोधा, असावती में गौशाला निर्माण, ग्राम रोला से हाट पिपल्या,जावरा-आलोट रोड से मण्डावल प्रधानमंत्री सड़क, पिंगला व मलेनी नदी पर प्रधानमंत्री सड़क के अंतर्गत ब्रिज निर्माण, लोक निर्माण सड़को में आक्यादेह से मामटखेड़ा, गोंदीधर्मसी से मिंडा जी, पिपल्याजोधा से ढोढर, कलालिया से झालवा, हसन पालिया से माताजी मंदिर, ग्राम पंचायत से मगरा पर्यटन स्थल सुजापुर, पिपलोदी से मोयाखेड़ा, मावता से बेहपुर के अलावा विधायक निधि से मावता में सांस्कृतिक शेड, पिपलौदा नगर में एसडीआरएफ योजना अंतर्गत रोजड नदी पर नाला, जावरा नगर में पीलिया खाल नाला पर रिटनिंग वाल व मुख्यमंत्री अधोसंरचना तृतीय चरण के कार्य सम्मिलित है।