आयुष्मान भव: स्वास्थ्य मेले का आयोजन सैलाना में किया गया

1367 मरीजों को स्‍वास्‍थ्‍य लाभ मिला

रतलाम 07 अक्टूबर 2023। सीएम राइज बालक हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में 7 अक्टूबर को निशुल्क विकासखंड स्तरीय आयुष्‍मान मेले का आयोजन आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ कार्यक्रम पूर्व विधायक श्रीमती संगीता विजय चारेल, प्रदेश सहसंयोजक श्री शैतान सिंह पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कैलाशी बाई चारेल, सपना खराड़ी एवं ममता पटेल , किसान नेता बाबूलाल पाटीदार आदि ने किया।
श्रीमती संगीता चारेल ने कहा कि मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्‍व में जनकल्‍याणकारी कार्य किए जा रहे हैं। लोगो की समय पर जांच होने से समय पर उपचार मिलना संभव हुआ है। मेले में मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्‍सकों द्वारा 1367 मरीजों का ईलाज किया गया जिसमें सभी प्रकार की सामान्य एवं गंभीर रोगियों की जांच हुई एवं रोगियों को रेफर किया गया, कैंप मे कुल 1367 लोगों का पंजीयन किया गया।
इस अवसर पर हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड, ईकेवाईसी, आभा आईडी भी बनाई गई । आयुष विभाग द्वारा भी 173 रोगियों का आयुष उपचार एवं दवाई वितरित की गई। गंभीर रोगियों में छह शिशु रोगी, दो हड्डी रोग, छह डेंटल,दो दिव्यांग रोगी, दो हड्डी रोग के , 5 हृदय रोगी एवं गर्भवती माता 134 की जांच की जाकर सोनोग्राफी हेतु रेफर किया गया। 146 लोगों की आभा आईडी बनाई गई। ओआईसी डॉ. शिखा रघुवंशी, जिला मीडिया प्रभारी श्री आशीष चौरसिया, मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी.सी. कोली, जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर श्री धनसिंह रावत, महिला एवं बाल विकास से ज्योति गोस्वामी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सैलाना नर्सिंग कॉलेज आधार नर्सिंग कॉलेज महाराजा इंद्रजीत नर्सिंग कॉलेज का भी सहयोग रहा। संचालन बीईई कैलाश यादव द्वारा किया गया एवं आभार आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश कटारा द्वारा किया गया।