रतलाम । नवीन महिला व बाल चिकित्सालय जावरा का शुभारंभ विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर उज्जैन दुग्ध संघ संचालक श्री के.के. सिंह कालूखेड़ा, विधानसभा सयोजक श्री महेश सोनी, सहसयोजक श्री बद्रीलाल शर्मा, श्री राजेश शर्मा, श्री अमित पाठक, श्री मुकेश बग्गड़, श्री राजेन्द्र सिंह गुडरखेड़ा, श्री रजत सोनी, श्री नंदकिशोर महावर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।
लगभग 9 करोड़ रु की राशि का महिला चिकित्सालय भवन एवं लगभग 3 करोड़ रु की लागत से बाल चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो का निर्माण किया गया। विधिवत पूजन के पश्चात फीता काटकर चिकित्सालय का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रभारी डॉ. दीपक पालड़िया, डॉ. अरुण गुप्ता, डॉ.फैजान उस्मानी, डॉ. अतुल मंडवारिया, श्री शैलेंद्र कुमार दवे, श्री गोपाल राठौर, श्री दीपक रावल, श्री शिरोमणि मसीह, श्वेता सिंह सहित स्टॉफ ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेन्द्र दवे ने किया।