इन्दिरा जी की पुण्यतिथि व सरदार पटेल की जन्म जयंती पर कांग्रेस ने उनकी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

जावरा (अभय सुराणा)। देश की पुर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के सुजानमल कोचट्टा, सुशील कोचट्टा, मोहम्मद मुस्तकीम मंसूरी, सुदेश खारीवाल , मकसूद परदेशी, इमरान मन्सूरी अभय सुराणा, अनिल सोनी, राहुल पाटीदार व पप्पू चारोडीया आदि ने दोनों राष्ट्रीय नेताओं की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा जिला सद्भावना प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अभय सुराणा व सुजानमल को चट्टा नें महान नेताओं के द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।