श्री राजपूत करणी सेना मूल ने रास सांसद संजय राऊत का पुतला दहन किया

रतलाम । श्री राजपूत करणी सेना मूल के जिला अध्यक्ष श्री कीर्तिराज सिंह जी पिपलोदा के नेतृत्व में राज्यसभा सदस्य संजय राऊत का कोर्ट चौराहे रतलाम में पुतला दहन किया गया । जिला अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपूत समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है और महिलाओं के सम्मान में क्षत्रिय हमेशा अग्रसर रहे है चाहे वह किसी भी वर्ग से हो, लेकिन संजय राऊत द्वारा कंगना रनोत के खिलाफ असभ्य भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी गई की मुंबई में नहीं आने दिया जायेगा, साथ ही बीएमसी द्वारा गलत तरीके से उनके ऑफिस में तोडफ़ोड़ की गई जिसका भी श्री राजपूत करणी सेना मूल पुरजोर विरोध करती हैं । इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह जी भाटी, प्रदेश महामंत्री सुजल प्रताप सिंह सिसौदिया, उज्जैन संभाग अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह जी चंद्रावत, जिला संरक्षक विक्रम सिंह जी डोडिया नगरा, रतलाम ग्रामीण अध्यक्ष जयराज सिंह पीपलखूंटा, जिला संगठन मंत्री अवधेश प्रताप सिंह जी रावटी, भगत सिंह जी भदोरिया रतलाम, जिला महामंत्री नरेन्द्रपाल सिंह जी पीपलखूंटा, रतलाम नगर अध्यक्ष अमित सिंह सोलंकी, तहसील अध्यक्ष जावरा देवेन्द्र सिंह जी गुंदी शंकर, तहसील अध्यक्ष नामली रोहित बन्ना, तहसील उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह बरबोदना, नगर अध्यक्ष नामली शेर सिंह जी राठौड़, नगर अध्यक्ष पिपलौदा लेखराज सिंह राठौड़, तहसील अध्यक्ष आलोट दादू बन्ना एवं समस्त करणी सैनिक मौजूद थे। संचालन रतलाम ग्रामीण तहसील अध्यक्ष जयराज सिंह पीपलखूंटा एवं आभार नगर अध्यक्ष अमित सिंह सोलंकी ने माना।