जावरा (अभय सुराणा)। महिला प्रदेश कांग्रेस सचिव श्रीमती फरजाना खान, माइनॉरिटी कमिशन श्रीमती नूरी खान, मध्य प्रदेश शासन के पूर्व गृहमंत्री कुवर भारत सिंह जी, गुड्डू भाई (कार्यवाहक अध्यक्ष जावरा) एवं सदभावना प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष आमिर खान द्वारा गत दिवस बंटी भाई की दुकान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सकलैन अली, पवन बदलानी, सय्यद समीर अली, अब्दुल बारी,इरफान, अयाज़ पठान, माजिद भाई,नदीम खान मौजूद रहे।