श्री गढ़ कैलाश को 56 भोग का आयोजन कल सोमवार को

रतलाम 19 नवंबर 2023। गोपाष्टमी के अवसर पर आज शाम को नगर के अति प्राचीन रत्नपुरी के राजा श्री गढ़ कैलाश मंदिर पर भगवान श्री गढ़ कैलाश को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगेगा। महाआरती के बाद महाप्रसादी का वितरण होगा।
श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति के सतीश राठौर, सूरजमल टांक ने बताया कि श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति के तत्वावधान में आज 20 नवंबर सोमवार को गोपाष्टमी के अवसर पर अन्नकूट महोत्सव का विशेष आयोजन होगा। शाम 4 बजे भगवान श्री गढ़ कैलाश को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाकर महाआरती की जाएगी। महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का वितरण होगा। श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति ट्रस्ट के संरक्षक सतीश राठौर, अशोक चौटाला, बलवीरसिंह राठौड़, प्रदीप कटारिया, संयोजक कैलाश झालानी, संजय दवे, अध्यक्ष सतीश भारतीय, उपाध्यक्ष कैलाश राठौड़ के अलावा नरेश पाटीदार, अमृत कटारिया, नारायण देतवाल, राजेन्द्र पंवार, बद्रीलाल व्यास, राजू केलवा, सूरजमल टांक, कन्हैयालाल राठौड़ सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी धर्म प्रेमी जनता से निवेदन करती है कि अधिकाधिक संख्या में पधार कर आरती एवं प्रसादी का लाभ ले।