आज तिथी के अनुसार , कार्तिक शुक्ला सप्तमी के दिन 49 वर्ष पूर्व गुरु जैन दिवाकर परम्परा में जिन चारित्र आत्माओ की भागवती दीक्षा सप्पूर्ण हुई थी आज उनका 50 वां दीक्षा दिवस हे दिनांक के अउसार 21 नवम्बर 1974 को ब्यावर में आचार्य प्रवर श्री खूब चंद जी म.सा का जन्म शताब्दी वर्ष मनाया गया था तब सात मुमुक्षुओं की भागवती दीक्षा वंहा सम्पन्न हुई थी शताब्दी समारोह तिथी के अनुसार मनाया गया था पूज्य खूब चंद जी म.सा की जन्म जयन्ती कार्तिक शुक्ला अष्ठमी ! उस कार्यक्रम में कार्तिक शुक्ला सप्तमी को यह भागवती दीक्षा का भव्य कार्यक्रम हुआा था! यह दीक्षा प्रवर्तक श्री हीरालाल जी म.सा. तपस्वी श्री लाभ चंद जी म.सा एवम तपस्वी श्री दीप चंद जी म.सा ठा.3 एवम मालव सिंहनी जी कमलावती जी म.सा आदि महासती जीके पावन सानिध्य में सम्पन्न हुई! जिसमें पांचअभी विद्यमान हे ! वैसे मे मानता हूं कि पूर्व में तिथी के अनुसार ही दीक्षा जयन्ती मनाइ जाती थी! उन चारित्र आत्माओं को का वंदन अभिनंदन कर रहा हूं वो चारित्र आत्माए है
1 दृढ़ संयमी, स्पष्ठ वक्ता पूज्य श्री धर्म मुनि जी म.सा.
2 उप प्रवर्तक तपस्वी श्री अरुण मुनि जी म.सा.
3 संथारा प्रेरिका , महाराष्ट्र सौरभ उप प्रवर्तीनी श्रीसत्य साधना जी म.सा
4 महासती श्री प्रिय साधना जी म.सा
5 महासती श्री दिव्य साधना जी
इन सभी चारित्र आत्माओं के दीक्षा दिवस पर वंदन – अभिनंदन
विजय कुमार लोढ़ा निम्बाहेड़ा( पूणे)