जागनाथ महादेव को छप्पन भोग लगाया: हजारो लोगों ने महा प्रसादी ग्रहण की

जावरा (अभय सुराणा) । जावरा का प्राचीन श्री जागनाथ महादेव मंदिर पर सोमवार को आकर्षक श्रंगार कर शाम 6:00 बजे आरती की गई । संपूर्ण मंदिर परिसर एवं पुल बाजार पर शानदार विद्युत व्यवस्था की गई थी। राठौर समाज जावरा के संरक्षक जगदीश राठौर पत्रकार ने बताया कि श्री जागनाथ भगवान को छप्पन भोग लगाया गया । 56 भोग लगाने के उपरांत माल पुए, पूड़ी , भजिए, मिक्स सब्जी एवं चने की दाल करीब 10 हजार शिव भक्तों को परोसा गया । भडभूंजा चौराहा से चौराहे से लेकर सरकारी मस्जिद के पहले तक शाम 6:00 बजे से लेकर रात्रि 11:00 बजे तक बच्चे, महिला एवं पुरुष सभी ने सड़क पर बैठकर महा प्रसादी ग्रहण की। भजन गायक गगन शर्मा ने माइक उद्घोषणा द्वारा व्यवस्था को संभाला । करीब 100 से अधिक महिला एवं पुरुष शिव भक्तों ने प्रसाद वितरण में उल्लेखनीय सहयोग किया । व्यवस्था संभालने में पुलिस प्रशासन, महिला पुलिस, नगर सुरक्षा समिति एवं जागनाथ महादेव के भक्तों का भी योगदान रहा ।