ध्यान गुरू आचार्य डॉ. शिवमुनिजी छठे अब्दुल कलाम विश्व शांति पुरस्कार से सम्मानित किए गए

सूरत । बालेश्वर में श्रमण भगवान महावीर स्वामी के शासन के श्रमण संघीय चतुर्थ पट्टधर ध्यान गुरू डॉ. श्री शिव मुनि जी महाराज साहब को 79वें जन्मदिवस पर छठा एपीजे अब्दुल कलाम विश्व शांति पुरस्कार दिया गया जो सकल श्रमण संघ के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर अ.भा. श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कांफ्रेस एवं श्रावक समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य के अलावा आदि गुरूभवंत, सैकड़ों श्रावक श्राविका उपस्थित थे । इस मौके पर आचार्यश्री डॉ. शिवमुनिजी ने कहा कि चार्तुमास काल में हम कोर्ई भी ऐसी वस्तु स्वीकार नहीं करते है अत: यह सम्मान स्वरूप जो दिया गया पुरूस्कार को और अभिनंदन किया यह हम वापस उन्हें ही भेंट कर रहे है । इस अवसर पर आचार्यश्री की शिष्य समुदाय प्रमुख मंत्री शिरिष मुनिजी म.सा. एवं शुभमुनिजी म.सा. ने अभिनंदन गीत प्रस्तुत किया । सूरत श्रावक संघ के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त किया और आज आचार्यश्री के जन्मदिवस पर हजारों-हजारों की संख्या में २-२ सामयिक एवं एकासन का आयोजन पूरे देशभर में विराजित श्रवण संघीय गुरूभवंगतो एवं पदाधिकारियों संतो एवं महासती के सानिध्य में सम्पन्न हुआ ।