रतलाम । श्री मेहंदीकुई बालाजी मंदीर रतलाम सवा करोड़ श्री राम जय राम जय जय राम चल रहे मंत्र जाप में मकर संक्रांति महापर्व पर रामसेवक विशाल कुमार वर्मा द्वारा अपने जन्मदिवस पर सवा लाख मंत्र जाप पुरा कर पौधारोपण के साथ मांगल्य मंदीर स्थित सप्त गौ मंदीर शुभारंभ पर गौसेवा कर महायज्ञ में आहूति के साथ ट्स्ट द्वारा श्रीमद् भगवत गीता से सम्मान किया गया।
22 जनवरी प्रभु श्री राम के नाम एक पेड़़ लगाएं
प्रत्येक रामसेवक 22 जनवरी प्रभु श्रीराम के नाम हर घर परिवार एक पेड़़ लगाने के लिए नगर निगम पौधारोपण ब्रांड एम्बेसडर विशाल कुमार वर्मा द्वारा आमजनों से आग्रह किया जा रहा है हर नगर श्री राम वाटिका बने जिससे प्रदुषण मुक्त हराभरा स्वर्ण भारत बनें आने वाली युवा भावी पीढ़ी प्रकृति संरक्षण संवर्धन की अलख जगाएं ।