शिवशक्ति शिष्योपनयन कार्यक्रम (प्रेरण कार्यक्रम) सम्पन्न हुआ

रतलाम। स्व. पं. डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, रतलाम (म.प्र.) में आयुर्वेद के छात्र – छात्राओं के प्रथम वर्ष में प्रवेशोपरान्त हेतु एन.सी.आई.एस.एम., नई दिल्ली द्वारा जारी राज पत्र का अनुसरण कर बी.ए.एम.एस. प्रथम वर्ष एंव एम.डी. प्रथम वर्ष के छात्र – छात्राओं का शिष्योपनयन कार्यक्रम 19 दिवस क्रार्यक्रम दिनांक 02/01/2024 से 20/01/2024 तक महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ। जिसमें एन.सी.आई.एस.एम., के निर्देशानुसार छात्रों का 90 घण्टे का ज्ञानार्जन एंव उत्सावर्धन किया गया एंव 14 विभाग के सभी विभागाध्यक्ष और विषय विषेशज्ञों ने प्रथम वर्ष में प्रवेशित विधार्थियों का मार्गदर्शन किया।
संस्था में विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित हुए डॉ. श्यामलाल शर्मा, डॉ. मिथिला प्रसाद त्रिपाठी, डॉ. जे.पी. चौरसिया, डॉ. सिद्धेेश्वर सतुआ, डॉ. ए.पी.एस. चौहान, डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. नितिन उरमलिया, डॉ. ध्रुवेन्द्र पाण्डेय आदि अतिथियों ने शिष्योपनयन क्रार्यक्रम में बी.ए.एम.एस. प्रथम वर्ष एंव एम.डी. प्रथम वर्ष के छात्र – छात्राओं का ज्ञानार्जन एंव उत्सावर्धन किया । इसी क्रम में दिनंाक 20/01/2024 को इस प्रस्तावना कार्यक्रम का समापन समारोह एंव अश्वनैय यज्ञ आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि/ मुख्य वक्ता के रुप में प्रोफेसर महेश व्यास ए.आई.आई.ए. नई दिल्ली, डॉ. निधि शर्मा ए.आई.आई.ए एंव डॉ. आदित्य दीक्षित ए.आई.आई.ए. ने अपनी उपस्थिति दी । इस क्रार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. मुकेश गिरी गोस्वामी रहें एवं संस्था के प्राचार्य डॉ. पुष्पेन्द्र कुमार पाण्डेय ने भी मुख्य संयोजक के रुप में अतिथि परिचय एंव छात्र-छात्राओं को संहिता सिद्धांत के महत्व पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. योगेन्द्र पुरी गोस्वामी एंव जनरल मेनेजर श्री मंयक जोशी ने भी नव प्रवेशित छात्र – छात्राओं को शुभकामनाऐं ज्ञापित की ।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. विनीता पाटील एंव डॉ. फाल्गुनी जोशी ने किया। अंत में सभी अतिथियों एंव कार्यक्रम के सहयोगी सदस्यों का आभार संस्था के वरिष्ठ प्राध्यापक एंव उप प्राचार्य डॉ. राहुल पाल्सेत्कर ने माना ।