जावरा (अभय सुराणा) । श्री जैन दिवाकर महिला मंडल(चौपाटी) की द्धिवार्षिक कार्यकारिणी का गठन श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ पर सर्वानुमति से संपन्न हुआ। जिसमें 2024 व 25 के लिए श्रीमती रेखा सुराणा को अध्यक्ष श्रीमती सुशीला चपडो़द सचिव व आशा रांका को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया तथा संस्था के संरक्षक रूप में श्रीमती उर्मिला रांका व श्रीमती त्रिशला नांदेचा बनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित श्रीमती कुसुम औरा, किरण जैन ऊषा कोलन, मधु जैन, शीला श्रीमाल, हेमलता भंडारी, इंदु रांका सुनीता पटवा आदि ने पदाधिकारीयों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करी। श्रीमती रेखा सुराणा ने कहा कि जो गतिविधियां पूर्व में संचालित की जा रही है वह तो की जाएगी साथ ही इस वर्ष आओ कुछ नया करें की तर्ज पर नए प्रोजेक्ट भी किए जाएंगे। सभी ने नागेश्वर तीर्थ अष्टापद तीर्थ एवं बटवाडी़या हनुमान जी पर दर्शन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। अ.भा. जैन दिवाकर विचार मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कल्पना मुथा ने सभी को मोबाइल पर बधाइयां दी।