रतलाम । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत पूरे मध्यप्रदेश में 25 सितंबर से 10 अक्टूबर तक विशेष पेयजल परीक्षण एवं स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अभियान को लेकर जिले भर में जागरूकता का प्रसार करने के लिए जिला पंचायत प्रधान श्री परमेश मईडा तथा जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप केरकेट्टा ने जिला पंचायत परिसर से शुक्रवार को जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. गोगादे, सहायक यंत्री श्री सुनील मईडा, जिला सलाहकार श्री आनंद व्यास, सुश्री किरण चौहान, श्री जितेंद्र पांचाल, श्री संजय वराडे, श्री जगदीश नागौर आदि उपस्थित थे।
ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों को स्वच्छ जल के महत्व पर जल स्रोतों से प्राप्त पानी की गुणवत्ता का परीक्षण करने, पेयजल स्त्रोतों का नियमित क्लोरिनेशन करने, दूषित पेयजल से होने वाली बीमारियां, उनकी रोकथाम तथा जागरूकता के उद्देश्य पूरे जिले में भ्रमण करेगा। शासन द्वारा विशेष कार्यक्रम आगामी 10 अक्टूबर तक जिले के सभी छह विकासखंडों के चयनित ग्रामों में पेयजल परीक्षण की जागरूकता के लिए अलख जगाएगा। विभाग द्वारा पखवाड़े की अवधि में उन गांवों का चयन किया गया है जिनमें जल जीवन मिशन के अंतर्गत इस वर्ष संपूर्ण गांव के प्रत्येक परिवार को क्रियाशील घर कनेक्शन का लाभ दिए जाने की योजना तैयार की गई है। इसके अलावा सांसद आदर्श ग्राम तथा गत वर्ष के मुख्यमंत्री ग्राम नल-जल योजना के अंतर्गत पूर्ण की गई पेयजल योजना वाले ग्राम भी सम्मिलित किए गए हैं।