इन्दौर | प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री एस.सी. शर्मा के मार्गदर्शन में आज हाई कोर्ट परिसर में ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें 39 प्रकरण निराकृत कर 38 लाख 9 हजार 53 रूपये के अवार्ड पारित किये गये। श्री अनिल वर्मा प्रिंसिपल रजिस्ट्रार एवं सचिव उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति इंदौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाइन स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में जस्टिस श्री विवेक रूसिया एवं अभिभाषक श्री विवेक पटवा एकल खंडपीठ का गठन किया गया। इस लोक अदालत में उक्त गठित खंडपीठ में सिविल, रिट एवं क्रिमिनल 120 प्रकरणों को सुनवाई के लिये रखा गया, जिसमें से 39 प्रकरणों मे 38 लाख 9 हजार 53 रूपये के अवार्ड पारित किये गये।