धार | मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ग्राम कोद में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का साफा बांधकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री चौहान कार्यक्रम के प्रारम्भ में मॉ सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल नहीं होते तो यह देश आजाद नहीं होता। सरदार पटेल के सपनों को साकार करने का हर संभव प्रयास किया जावेगा। नर्मदा नदी का पानी इस धरती पर निश्चित रूप से आएगा। इस अवसर पर उद्योगमंत्री राजर्वधनसिंह दत्तीगांव, राज्यसभा के सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया व अन्य जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।