जावरा (अभय सुराणा)। कल 28 सितंबर सोमवार को राष्ट्रसंत आचार्य श्री प्रमुखसागरजी म. सा. के 48 वे जन्म अवतरण दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं ।
चातुर्मास समिति के प्रवक्ता रितेश जैन ने बताया कि आज 28 सितंबर को चातुर्मास समिति द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रात: 6.00 बजे गौशाला में गाय पूजन एवं गो ग्रास अर्पण , प्रात: 7ø00 अभिषेक शांतिधारा एवं भक्तांबर विधान , प्रात: 8.15 बजे जन्म जयंती कार्यक्रम, 48 पदार्थों से आचार्यश्री का पाद प्रक्षालन ,48 शास्त्र भेंट , आचार्य श्री की संगीतमय पूजन के पश्चात विनय अंजलि, आचार्यश्री प्रमुख सागरजी के मंगल प्रवचन , आचार्य चर्या के उपरांत शाम 6:00 बजे गुरु भक्ति चालीसा एवं भक्तांबर पाठ विधि पूजा होगी द्य इसके पश्चात 48 दीपक से आचार्यश्री की जन्मोत्सव आरती , रात्रि 8:00 बजे आचार्यश्री के सांसारिक माता पिता श्री आनंद बाबाजी एवं श्रीमती मिथलेश देवीजी की ओर से संगीतमय भक्ति एवं चौबीसी का कार्यक्रम होगा। भक्ति कार्यक्रम संगीतकार रिंकू जैन एंड पार्टी बांसवाड़ा (राजस्थान) विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे द्य आचार्यश्री पुष्पवर्षा योग समिति के अध्यक्ष महावीर मादावत, महामंत्री विजय ओरा, उपाध्यक्ष पुखराज सेठी व सुनील कोठारी कोषध्यक्ष हिम्मत गंगवाल, मंत्री पवन पाटनी, सहकोषाध्यक्ष नरेंद्र गोधा ,प्रवक्ता रितेश जैन,श्री दिगंबर जैन नरसिंहपुरा मंदिर समाज अध्यक्ष पवन कलशधर, सचिव राजकुमार औरा ,पीपली बाजार मंदिर , सचिव दिलीप लुहाडिया, हूमड समाज सचिव अजय दोशी , जितेंद्र कोठारी, अंतिम कियावत ,राजेश भाचावत, पारस गंगवाल राजेश कियावत ,मनोज बारोड , सुरेश अग्रवाल ,पंकज शाह ,अनिल कोठारी ,राजेश कोठारी ,अनिल काला ,दिलीप मादावत ,दिगंबर जैन महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती श्वेता कोठारी ओर रानी गोघा,युवा मंच अध्यक्ष मयंक मादावत एवं बालिका मंडल अध्यक्ष पूजा कियावत सहित अन्य सदस्यों व समाजजनों ने मांगलिक भवन सोमवारिया जावरा पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।