रतलाम । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि बच्चों के कृमि संक्रमण को समाप्त करने के लिए 28 सितम्बर से 07 अक्टूबर 2020 तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम जिले में चलाया जाना है जिसकी जिले स्तर पर सम्पूर्ण तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि कोविड -19 को ध्यान में रखते हुए गत वर्ष की तुलना में इस बार कार्यक्रम अलग होगा। इस बार दवा ऑगनवाडी कार्यकर्ता एवं आशा के दल द्वारा घर-घर जाकर 1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को निर्धारित मात्रा में एल्बेंडाजोल की गोली बच्चों के कृमि संक्रमण को समाप्त करने के लिये खिलाई जायेगी जिससे बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सकेगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि रतलाम जिले को 5 लाख 63 हजार 339 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसको पूरा करने हेतु चिकित्सा अधिकारियों, एएनएम, ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं आशाओं और सुपरवाईजरों को प्रशिक्षण दे दिया गया है। डॉ. ननावरे ने आमजन से अपील की है कि 28 सितम्बर से 07 अक्टूबर 2020 तक चलने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत आपके घर स्वास्थ्य दल 1 से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि नाशन गोली (दवा ) खिलाने आयेगा इस हेतु उन्हें सहयोग प्रदान करें।