रतलाम । जीवन मे रहने के दौरान मानव सेवा करना और जीवन से चले जाने के बाद भी सेवा कार्य करने वाले बड़े ही विरले मिलते है ऐसे ही लोगो मे शहर के छत्री पुल निवासी श्रीमती ममता नांदेचा धर्मसहायिका श्री राजेश नांदेचा का नाम जुड़ गया श्रीमती ममता नांदेचा के निधन के पश्चात भारत विकास परिषद जावरा के सचिव श्री नीलेश मेहता,एवं रतलाम के श्रीचंदन मादरेचा(लाला) की प्रेरणा से,पुत्र श्री आशीष ,आकाश नांदेचा ने समाज हित मे उनके दोनों अमूल्य नेत्रों का दान किया इन नेत्रों से अब ऐसे लोग इस संसार को देख सकेंगे जिन्होंने आज तक कुछ नही देखा सिर्फ महसूस किया है दुसरो की जिंदगी में रोशनी लाने के इस पुनीत कार्य को अंजाम देने में नेत्रंम संस्था रतलाम के माध्यम से डॉ .लक्ष्मी नारायण पांडे शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज के डीन श्री जितेन्द्र गुप्ता , नेत्र विभाग के अध्यक्ष डॉ.रिशेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में , नर्सिंग आफिसर श्री राजवंत सिंह ,श्री विनोद कुशवाह, श्री हैप्पी पीटर, श्री सूरज जी द्वारा प्रातः काल 7.30 बजे सम्पन्न हुआ नेत्रदान करवाने में श्री सलभ अग्रवाल ने अपने निजी वाहन से मेडिकल कालेज से टीम को लाकर पुनः मेडिकल कालेज छोड़ा नेत्रदान के दौरान श्री हेमन्त मूणत, श्री ओमप्रकाश अग्रवाल सलभ अग्रवाल, चंदन मादरेचा मौजूद रहे।
नेत्रम संस्था के नवनीत मेहता, ,राकेश पोरवाल प्रशांत व्यास, शीतल भंसाली, जनक नागल, इंजी. शैलेन्द्र अग्रवाल, C. A.रितेश नागोरी, C. A. गौरव गांधी, भगवान ढलवानी,मंजुला माहेश्वरी, सपना दुबे, रीना टाक, राखी व्यास, कश्मीरा पाठक ने परिजनों का आभार व्यक्त किया है।