कांग्रेस ने जर्जर एवं लगभग मृत पड़ी मुख्य मार्ग को मौन रखकर पुष्प द्वारा श्रद्धांजलि दी

रतलाम। रतलाम शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा जर्जर सड़क सुधारने के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 लक्ष्मणपुरा चौराहे पर कार्यक्रम किया गया। जर्जर एवं लगभग मृत पड़ी मुख्य मार्ग को मौन रखकर पुष्प द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने संबोधित करते हुए कहा के विगत वर्षों में रतलाम की जनता को सीवरेज लाइन का सपना दिखाकर रतलाम को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर कर दिया गया है पूरा शहर बेतरतीब तरीके से खुदा हुआ है और नगर निगम सीवरेज ठेकेदार के सामने नतमस्तक है ठेकेदार द्वारा अनुबंध का पालन भी नहीं किया जा रहा है! श्री कटारिया ने चेतावनी दी पूरे शहर की सड़कें नहीं सुधारी जाती है तीव्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिकों ने ब्लॉक अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ,वार्ड समन्वयक रवि वर्मा, मंडल अध्यक्ष विशाल कडारे ,महिला सेवा दल अध्यक्ष संगीता काकरिया, सुनील महावर,संजय खंडकर, जगदीश अकोदिया, बाबूलाल बंधुढ़िया ,के नेतृत्व में अन्य समस्याओं के लिए भी ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर श्रीमती यासमीन शेरानी, अदिति दवेसर, श्री राजीव रावत, कमरुद्दीन कछवाहा, बसंत पंड्या, हितेश पेमांल, बबीता नगर,, मुकेश मीणा, जमील खान, वहीद भाई शेरानी ,अफजल नेता, नासिर कुरेशी परेश जैन ,राजेश पोरवाल , जसपाल बग्गाअंकिता खांडेकर, कविता महावर , जितेंद्र हाड़ा पंडित, निरंजन चौहान,याकूब भाई, नरेश महावर, हिमांशु महावर, रोनक, दिनेश, सुनील पाल, गुलाब सिंह नरवरिया, विजय पंड्या लाला, बाबू भाई चक्कीवाला एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित थे! उक्त जानकारी प्रवक्ता श्री जोयब आरिफ ने दी।