लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट गर्वनर झोन एडवाईजरी मीटिंग सम्पन्न

रतलाम। डिस्ट्रिक्ट ३२३३जी-१ के रीजन-३ में झोन-१ एवं झोन-२ की डिस्ट्रिक्ट झोन सलाहकार समिति की संयुक्त बैठक मुख्य अतिथि रीजन चेयरपर्सन जगदीश सोनी के सानिध्य में लायंस हॉल रतलाम पर सम्पन्न हुई।
सर्वप्रथम प्रथम झोन चेयरपर्सन लायन वीणा छाजेड़ द्वारा सभा प्रारम्भ की घोषणा की गई । राष्ट्रगान एवं ध्वज वंदना समस्त अतिथियों द्वारा गणेश पूजन एवं लायनवाद के जनक मेल्विन जॉन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया जाकर सभा में उपस्थित समस्त लायन द्वारा परिचय दिया गया। लायन स्नेह सचदेव अध्यक्ष लायन्स क्लब रतलाम  ने मुख्य अतिथि लायन पदाधिकारियों तथा लायंस साथियों का स्वागत शब्दों से किया, पश्चात बैठक सम्बंधित जानकारी प्रशासकीय एवं सेवा सम्बंधित जानकारी के सम्बंध में दोनों झोन चेयरपर्सन लायन वीणा छाजेड़ एवं लायन गोपाल जोशी ने प्रदान कर आगे की कार्य योजना प्रस्तुत की ।
इस अवसर पर सभी क्लब लायनवाद की कार्यप्रणाली से अवगत हो सके एवं समुदाय में पीडितों की अधिक से अधिक सेवा कर उन्हें लाभ पहुंचा सकें, इसके लिए विभिन्न पहलुओं (विषयों) पर वक्ताओं ने मार्गदर्शन प्रदान किया । सर्वप्रथम लायन रवि बोथरा जीएमटी कोआर्डिनेटर द्वारा मेम्बरशीप ग्रोथ पर प्रकाश डाला । किस तरह हम अपनी सदस्यता वृद्धि कर सकते है । लायनवाद के संजय गुणावत द्वारा लायन्सव वेबसाईट पर उपलब्ध लर्निंग सेन्टर की जानकारी देकर सदस्यों को जागरूक किया  कि लायन्स इंटरनेशनल द्वारा उपलब्ध इस साइट से हम अनेक जानकारियां प्राप्त कर नेतृत्व क्षमता में वृद्धि कर सकते है । लायन कैलाश कारा ने सफलता की ओर कैसे आगे  बढ़ सकते है इसके विभिन्न बिन्दुओं के माध्यम से सभी को क्लब सुदृढ़ीकरण के बारे में समझाया । लायन सुनिल के जैनने लीडरशीप में हम कैसे आगे बढ़ सकते है तथा एक लीटर में क्याक्वालिटी होनी चाहिए, कैसी कार्यप्रणाली हो ताकी उसके नेतृत्व में समाज का अधिकसे अधिक भला हो सके बताया । लायन विक्रमसिंह सिसौदिया ने वर्तमान कोरोना संकट के समय हम कैसे सेवा कार्य करें कि पीडि़तों की सहायता भी हो हम सेवा भी कर सकें और हमारी सुरक्षा भी हो सके बताया । उन्होंने पूर्व में कोरोना काल में लायन्स द्वारा की गई सफलता की कहानी, सेनेटाईजर निर्माण कर जो उससमय ज्वलंत आवश्यकता थी कैसे कार्य किया बताया गया । लायन डॉ. सुलोचना शर्मा द्वारा ग्लोबल सेवा टीम (जीएमटी) जो प्रथम एडवाईजरी मीटिंग का फोकस था पॉवर पाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से क्लब स्तर से इंटरनेशनल स्तर तक कैसे हमें सेवा के फोकस क्षैत्र डायबिटिज, पर्यावरण, भूख, विजन, चाइल्डवुड कैंसर के बारे में बताया। साथ ही इस विषय पर प्रकाशित बुकलेट भी सभी अध्यक्षों को प्रदान की । लायन योगेन्द्र रूनवाल द्वारा महत्वपूर्ण बिन्दु रिटेंशन पर सभी का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि हमें इस बात का ध्यान रखना होगा ताकी हमारे सदस्य क्लब छोड़कर न जाए बिन्दुवार बताया । अंत में मुख्य अतिथि रीजन चेयरपर्सन लायन जगदीश सोनी ने अपना उदबोधन देते हुए कार्यक्रम की शुभकामनाएं प्रदान की । इस बैठक में झोन-१ के लायन क्लब क्लासिक, लायन्स झोन-२ के लायन्स क्लब रतलाम, लायन्स क्लब ग्रेटर, लायन क्लब एक्टिव, लायन्स क्लब थांदला, लायन्स क्लब पेटलावद,  लायनेस क्लब रतलाम के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, चेयरपर्सन जीएम.टी., जी.एस.टी., जी.एल.टी., मार्केटिंग अतिथिगण लगभग ५० की संख्या में उपस्थित रहे । इस अवसर पर कमजोर वर्ग के  बालिका को स्कूल बैग, कापियाँ, शुज एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री प्रदान कर सेवा गतिविधियाँ भी की गई । बैठक में सभी सदस्यों को सेनेटाईजर, माक्स सहित कीट प्रदान कर कोरोना नियमों का पालन किया गया तथा अन्त में आभार लायन अध्यक्ष ने किया । सभा समाप्ति की घोषणा लायन गोपाल जोशी ने की ।