मास्क है तो जिंदगी है

रतलाम । इस वैश्विक महामारी में चारों तरफ मानवता पर खतरा मंडरा रहा है मनुष्य के अस्तित्व को चुनौती देती इस भयानक बीमारी से बच कर अपना जीवन बचाना सबसे बड़ी चुनौती है और यही कार्य देश के बड़े-बड़े चिकित्सक वैज्ञानिक अधिकारी, समाज सेवी, सामाजिक संस्थाएं और नईदुनिया जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्र की पहल और सेवा अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायी है हम सबको इस पहल में शामिल होकर मानव जीवन को बचाने के पवित्र अभियान को सफल बनाना होगा ।
उक्त विचार नईदुनिया द्वारा की जा रही पहल मास्क लगाओ-जीवन बचाओ के तहत शिक्षक सांस्कृतिक संगठन द्वारा अलकापुरी चौराहे पर पदाधिकारियों एवं आम नागरिकों के साथ मास्क लगाकर इसका सदैव उपयोग करने का संकल्प लिया । संस्था अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि यह एक सचेतना अभियान है जिसमें नागरिकों को जागरूक करना होगा । सामाजिक संस्थाओं को आगे आकर अपने आसपास इर्द-गिर्द मास्क का उपयोग न करने वाले लोगों को सावधान करना होगा । इस दौरान वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला, गोपाल जोशी, डॉ. सुलोचना शर्मा, नरेंद्र सिंह राठौड़, दिलीप वर्मा, रमेश उपाध्याय, देवेन्द्रसिंह वाघेला, मदनलाल मेहरा, दशरथ जोशी, नरेंद्र सिंह पवार, रमेश चंद परमार, दयाशंकर पालीवाल, श्याम सुंदर भाटी, चेतन अग्रवाल आदि उपस्थित थे ।