रतलाम । लायंस क्लब रतलाम गोल्ड एवं जन शिक्षण संस्थान के सहयोग से सेवा सप्ताह के अन्तर्गत खटिक मौहल्ला आंगनबाड़ी सेंटर में उपस्थित सभी लडकियों को कोरोना से संबंधित जानकारी दी गई। इस अवसर पर सभी को मास्क,साबुन तथा सेनेटाइजऱ वितरित किए गए। इस मौके पर रीजन चेयरमैन जगदीश जी सोनी द्वारा कोरोना से बचाव पेम्पलेट का विमोचन किया गया। इस अवसर पर सभी लडकियों को इस महामारी से बचाव व मास्क लगाए जाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित रीजन कोआरडीनेटर लायन संदीप निगम, भावना पुरोहित, आरती त्रिवेदी, सचिव सरोज ओझा उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन लायन अध्यक्ष कल्पना पुरोहित ने किया।