जरूरतमंद की तकलीफ हर प्रकार से दूर होना चाहिए

रतलाम। सेवा का उद्देश्य पवित्र होना चाहिए सहायता के हाथ उन्मुक्त का से खुले रखना चाहिए किसी जरूरतमंद की मदद करते वक्त उसे अपनेपन का एहसास दिला कर करना चाहिए उसे हीन भावना से ऊपर उठा कर उसकी मदद को ईश्वरीय मदद का रूप देना चाहिए तभी हमारे सेवा कार्य सफल हो पाएंगे ।
उक्त विचार लायंस क्लब इंटरनेशनल के सेवा सप्ताह के अंतर्गत लायंस क्लब क्लासिक द्वारा ग्राम बापूनगर सेजावता में जरूरतमंद झोपड़पट्टी निवासियों को वस्त्र एवं अन्य जीवन उपयोगी सामग्री का वितरण करते हुए क्लब अध्यक्ष निमिष व्यास ने व्यक्त किए । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व  झोन चेयर पर्सन नेम दिनेश शर्मा ने कहा कि हमारी कोशिश हमेशा लोगों की आवश्यकताओं को पूर्ण करने में रखना चाहिए । समाज में जहां कहीं भी अभाव की आहट हो वहां तुरंत क्लब साथियों को पहुंचकर उनकी मदद कर अपना धर्म समझना चाहिए तभी सेवा सार्थक हो पाएगी ।  कार्यक्रम में सचिव मनीष जोशीष्ट्व पूर्व अध्यक्ष महेश व्यास, सुरेश कटारिया ने भी विचार रखे । इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रमेश उपाध्याय संदीप निगम, बीके जोशी, शरद चतुर्वेदी, कमलेश पालीवाल, दिलीप वर्मा, पंकज चौबे आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मनीष जोशी व आभार बीके जोशी ने व्यक्त किया । इस अवसर पर ग्राम के सरपंच सहित गणमान्य जन उपस्थित थे ।