
जावरा (अभय सुराणा) । समग्र मालवा द्वारा आयोजित मालवा विचार मंथन का शुभारंभ 7 जून को विधायक डॉ . राजेंद्र पांडेय द्वारा किया जाएगा साथ ही भारतीय राजनीति का दर्शन विषय पर उनका उद्बोधन भी होगा। उदघाटन श्री राम विद्या मंदिर में रात्रि 8:30 बजे होगा ।
उपरोक्त जानकारी समग्र मालवा के संयोजक मनोहर सिंह चौहान मधुकर ,कार्यक्रम समन्वय रमेश मनोहरा एवं आयोजन समिति के संयोजक श्री जगदीश उपमन्यु ने देते हुए बताया कि 7 से 14 जून तक आयोजित मालवा विचार मंथन में 8 जून को पत्रकार श्री बृजेश जोशी मालवा मैं पत्रकारिता का इतिहास विषय पर अपने विचार रखेंगे। इसी प्रकार 10 जून को पर्यावरणविद श्री खुशाल सिंह पुरोहित पर्यावरण की बढ़ती मेहता विषय पर तथा 11 जून को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिपेक्ष में युवाओं का विकास एवं चरित्र निर्माण विषय पर डा.सी एम मेहता अपने विचार व्यक्त करेंगे। 12 जून को वर्तमान में हनुमान चालीसा की प्रासंगिकता विषय पर श्री नरेंद्र सिंह अकेला उज्जैन अपना व्यक्तव्य प्रस्तुत करेंगे ।13 जून को नारी का व्यक्तित्व विषय पर सु श्री आयुषी जैन बेटमा अपने विचार व्यक्त करेंगी ।14 जून को शिक्षाविद एवं विचारक श्री तेजराम मांगरोदा भारत का सांस्कृतिक अभ्युदय विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे । इसी साथ सभी विषयो सर समुह चर्चा भी होगी ।
अटल ग्राम विकास सामाजिक संगठन के अध्यक्ष अभय कोठारी, महासचिव महेश शर्मा, कोषाध्यक्ष दिलीप त्रिवेदी, आयोजन समिति के सदस्य श्रीमती अर्चना करनावट, संतोष मेडतवाल, निकुम्ब पुरोहित, विनोद चौरसिया,तन्मय सोनी ,राजेश धनोतिया, अभय कांठेड़ ,जगदीश धनोतिया ,शिवराज सिंह चौहान तोमर आदि ने नागरिकों से मालवा विचार मंथन आयोजन में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।