कुम्हारी कुंआ, महलवाडा और कालिका माता मंदिर में आकर्षक रांगोली के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश

चालीस साल पुराने कचरा स्थल को साफ कर दिया स्वच्छता का संदेश,

क्षेत्रीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली

????????????????????????????????????

रतलाम । स्वच्छ रतलाम सुंदर रतलाम अभियान कं तहत नगर निगम रतलाम आयुक्त सोमनाथ झारिया विभिन्न तरीकों व प्रयास कं माध्यम से शहर के हर कोंने को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रयासरत है। इन प्रयासो के चलते बीते दिनो शहर के 52 से अधिक स्थानों पर वर्षों से जमा अस्थायी कचरा स्थलों का हटाया जाकर वहां विशेष सफाई की जा रही है। 17 अक्टूबर शनिवार कों शहर के कुम्हारी कुआं क्षेत्र, महलवाड़ा के समीप हटाए गए कचरा स्थलों पर आकर्षक रांगोंली सजाई इसके साथ ही शहर के प्राचीन कालिका माता मंदिर प्रांगण में भी आकर्षक रांगोली सजाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वच्छ और सुंदर रतलाम अभियान में भागीदारी करने की शपथ भी दिलाई गई। शनिवार को शहर के कुम्हारी कुआं क्षेत्र, महलवाड़ा के समीप क्षेत्रीय रहवासियों ने खाली पड़ी भूमि का उपयोग कचरा निपटान के लिए कर लिया था। इसे लेकर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने गंभीरता दिखाई अउर यहां वर्षो से जमा कचरे के ढेरों को हटवा कर स्थान स्वच्छ कराए और वहां कर्मचारी भी तैनात कर दिए है। शनिवार को आयुक्त सोमनाथ झारिया कें निर्देश और प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एपीसिंह के मार्ग दर्शन में उक्त दोनो स्थानों पर आरती सिलावट, तनिषा राठोर, रीना मालवीय, लक्ष्मी मालवीय, फातेमा सिद्दकी सहित इनके साथियों ने रांगोली बना कर तमाम लोगों कों स्वच्छता बनाए रखने और रतलाम को स्वच्छता में नम्बर -1 बनाने की आव्हान किया है। इस मौके पर दोनो क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई और उनसे अपील की गई है कि वे हटाए गए कचरा स्थलों पर किसी तरह की गंदगी नही फैलाएगे और ना ही किसी कों गंदगी फैलाने देगे। इस मौकें पर स्वास्थ्य अधिकारी एपीसिंह,कर्मशाला प्रभारी एमके जैन,जनप्रतिनिधि सहित आसपास के रहवासी मौजूद रहे।