वर्ष 23-24 में सेवा गतिविधि के लिए इंदौर में हुआ सम्मान
रतलाम । जब मंच पर उद्घोषक पुरस्कारों की घोषणा कर रहे थे तब रतलाम के लायंस पदाधिकारी और क्लब पदाधिकारी के चेहरे मुस्कुरा रहे थे अपनी सेवा गतिविधियों के लिए मिले पुरस्कारों का आनंद और खुशियां मना रहे थे अवसर था वर्ष 2023-24 में लायंस क्लब इंटरनेशनल की गाइडलाइन द्वारा निर्धारित सेवा गतिविधियों को अपने अंजाम तक पहुंचाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता का सम्मान करने का ।
डिस्ट्रिक्ट 3233 जी वन के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन यश शर्मा द्वारा इंदौर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पीडीजी लायंस कुलभूषण मित्तल पीएमसीसी एरिया लीडर तथा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित लायन योगेंद्र रूनवाल, प्रथम भाई डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल खंडेलवाल, द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जयप्रकाश त्रिपाठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे ।
अपने उद्बोधन में यश शर्मा ने कहा कि वर्षभर लायन पदाधिकारी ने उन्हें जो सहयोग प्रदान किया उसके लिए भी हृदय से आभारी है । क्लब गतिविधियां और पदाधिकारी का समर्पण यादगार रहेगा सेवा और समर्पण का अनुष्ठान हमेशा निरंतर जारी रहे ।
इंदौर में आयोजित डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1 के अंतर्गत इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर, महेश्वर, धार, रतलाम, जावरा के सभी लायन पदाधिकारी उपस्थित थे । गरिमापूर्ण आयोजन में लायन क्लब रतलाम के विभिन्न क्लब पदाधिकारी को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया गया ।
जिसमें संजय गुणावत मल्टीपल पुरस्कार, दिनेश शर्मा एक्सीलेंट रीजन चेयरपर्सन, लायन सुनील के जैन, लायन रवि बोथरा, लायन नीरज सिरोलिया, लायन विक्रम सिंह सिसोदिया, लायन महेंद्र कोठियारी, लायन चेतन परिहार, लायन सर्जन राजपुरोहित, लायन छवि नीलिमा सिंह, लायन वीणा छाजेड़, यासमीन शेरानी, एहतेशाम मंसूरी, प्रीति सोलंकी, प्रेमलता दवे, बी.के.जोशी, राजेंद्र जायसवाल, सरोज ओझा,मल्टीप्ल एम डिस्ट्रिक्ट कल्पना राजपुरोहित, कांता छंगानी, महेश व्यास, संतोष चाणोदिया, संतोष राजपुरोहित, आशीष जोशी आप सभी को मल्टीप्ल एवं डिस्ट्रिक्ट लेवल के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया सभी पुरुस्कृत लायन सदस्यों को लायंस ऑफ रतलाम के वरिष्ठ सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की ।
डॉ. सुलोचना शर्मा को विशिष्ट पुरस्कार
लायंस ऑफ़ रतलाम की वरिष्ठ सेवा मनीषी स्वर्गीय सुषमा श्रीवास्तव की स्मृति में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा घोषित चलित सुषमा श्रीवास्तव ट्रॉफी लायंस क्लब समर्पण की वरिष्ठ सदस्य पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुलोचना शर्मा को प्रदान की गई । डॉ सुलोचना शर्मा के लायंस सेवा गतिविधियों में दिए गए योगदान के लिए उन्हें यह पुरस्कार डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं अन्य अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया ।