रतलाम। सर्व ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान २१वां प्रतिभावान सम्मान समारोह राजपूत बोर्डिंग में भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना के साथ श्री बी एल पुरोहित के मुख्य आतिथि मुकेश शुक्ला के विशेष आतिथ्य तथा प्रसिद्ध समाज सेवी प्रमोद व्यास की अध्यक्षता में विप्र समाज के 110 से अधिक छात्र और छात्राओं का सम्मान किया गया । इसी कार्यक्रम के अंतर्गत समाज में उन्नत कार्य करने वाले शैलेन्द्र तिवारी, प्रशांत व्यास, विजय शर्मा, सुनील गौतम एवं के.के.द्विवेदी का शाल श्रीफल और प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया गया । प्रमोद व्यास ने सैफायर स्कूल में प्रवेश पर ब्राह्मण बच्चों को मुफ्त पुस्तकें एवम् फीस में कटौती की बात कही। श्री बी.एल.पुरोहित ने समाज को शिखर पर ले जाने के लिए आवश्यक योजनाओ के बारे में मार्गदर्शन दिया । मुकेश शुक्ला ने समाज में छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए कठिन मेहनत और लगन से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया । योगेंद्र सागर इंस्टिट्यूट के संचालक उमेश शर्मा ने ब्राह्मण छात्रों को तकनिकी शिक्षा में आगे लाने के लिए फीस में छूट की घोषणा की । महासभा के अध्यक्ष नरेंद्र जोशी ने छात्रों को संकल्प दिलाया की आने वाले वर्षों में छात्र अधिक से अधिक अंक लाएं उसके लिए प्रेरित करने तथा विप्र बंधुओं से निवेदन किया की माह जुलाई में हर उपजाति से कम से कम 5 पेड़ लगाए जाएँ । गत वर्ष में किये गए कार्यों का लेखा जोखा कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी ने दिया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेट किया गया । कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ मुनींद्र दुबे ने किया एवं आभार सुनील गौतम ने माना। अवसर पर अध्यक्ष नरेंद्र जोशी ,संदीप व्यास ,गोपाल जोशी,शैलेन्द्र तिवारी, डॉ राजेंद्र शर्मा,विजय शर्मा,के के द्विवेदी, सुनील गौतम, प्रशांत व्यास,ओ पी त्रिवेदी, ओ पी पालीवाल,शांतिलाल शर्मा,बी डी पारीख,सतीश पुरोहित, जगदीश उपाध्याय, डॉ मुनींद्र दुबे,राजू हॉकी, ईश्वर प्रसाद त्रिवेदी, मोहन बटवाल, रामकृष्ण शर्मा,महेश व्यास,नयन व्यास,कुलदीप त्रिवेदी,शरद चतुर्वेदी,सतेंद्र जोशी,प्रवीण उपाध्याय,हेमंत तिवारी, नवदीप शर्मा,सुधांशु व्यास,महेश व्यास,शरद शुक्ला,तरुण जोशी,एस एन शर्मा, एल के द्विवेदी, डी सी पाठक,ऋषि भट्ट,रमेश शर्मा| डॉ गीता देवी दुबे, सुनीता पाठक, सविता तिवारी, आरती त्रिवेदी, उषा दुबे, कौशल्या त्रिवेदी, सीमा सुरोलिया,मंजू जोशी, प्रीति व्यास, रानू तिवारी,इन्दु उपाध्याय,गरिमा उपाध्याय,रजनी जोशी,अर्चना शर्मा,कोकिला ओझा रजनी व्यास आदि उपस्थित रहे ।