अहिंसा पर्वत पर 251 वृक्षो का पोधारोपण किया गया

इन्दौर। ग्राम पातालपानी स्थित अहिंसा पर्वत पर वही के भूमि स्वामीयो द्वारा सामुहीक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूरे वर्षाकाल के दौरान चलने वाले उक्त कार्यक्रम में आर्नामेंटल और फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे ।आज फूलों के 251 वृक्षो का पोधारोपण किया गया। अगले दिनों में फलदार वृक्ष सहीत कुल 1008 पौधे लगाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉक्टर शिवाकांत बाजपेई, पत्रकार महेंद्र दुबे, हॉर्टिकल्चरिस्ट विनोद तिवारी, श्रीमती सुनीता ठाकुर, नितेशसिंग बेस, गोपाल बागड़ी, अशोक मेहता, भावेश ओझा, गुरभेजसिंग खनुजा, श्रेयांश मेहता, सिंगर स॔जय चित्रकार एवं अनेक भूमिस्वामी उपस्थित थे।