रतलाम 18 जून 2024। विश्व सिकल सेल दिवस 19 जून के अवसर पर डा. लक्ष्मिनारायण पाण्डेय मेडिकल कालेज में सिकल सेल जागरूकता सह स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में प्रातः 10ः30 बजे से जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि जिला स्तरीय शिविर के साथ-साथ पंचायत स्तर पर भी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। पंचायतों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों जैसे टीवी आदि के माध्यम से किया जाएगा। उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर सिकल सेल के मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी। सीएमएचओ ने बताया कि सिकल सेल एक अनुवांशिक रोग है, इस रोग से पीड़ित व्यक्ति की लाल रक्त कोशिकाओ का आकार हंसीये जैसा हो जाता है, जिसके कारण शरीर में रक्त आपूर्ति में कमी उत्पन्न होती है, इसके प्रमुख लक्षण खून की कमी थकावट होना, बार-बार बीमार होना, चिड़चिड़ापन, खानपान में कमी , तील्ली का बढ़ जाना, हाथ-पैर की उंगलियों में सूजन एवं जोड़ों में दर्द आदि मुख्य है।
बीमारी से बचाव के लिए विवाह से पूर्व रक्त की जांच अवश्य कराई जाना चाहिए । समय पर रक्त की जांच करने से उचित रक्त दंपत्ति के मध्य विवाह होने से बीमारी के होने की संभावना नहीं होती है, अतः रक्त की जांच कराई जाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि आगामी पीढ़ी में इसके संचरण को रोका जा सके। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सिकल सेल से पीड़ित मरीज को आवश्यक संदर्भ सेवाएं उपचार एवं जेनेटिक कार्ड का वितरण किया जाएगा। सिकल सेल एनीमिया के मरीजों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजना, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना, दिव्यांग छात्रवृत्ति वाचक भत्ता योजना, दिव्यांगजनों हेतु सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, दिव्यांग जनों हेतु उच्च शिक्षा में दी जाने वाली फीस निर्वाह परिवहन भत्ता योजना, बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों के लिए सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थानों में सीटो में 6 प्रतिशत आरक्षण, दिव्यांग जनों हेतु छात्र गृह योजना आदि का लाभ दिए जाने का प्रावधान है।