कचरा मुक्त स्थलों को रांगोली से सजाकर दिया स्वच्छता का संदेश

रतलाम । स्वच्छ रतलाम सुंदर रतलाम अभियान कं तहत नगर निगम रतलाम आयुक्त सोमनाथ झारिया विभिन्न तरीकों व प्रयास कं माध्यम से शहर के हर कोंने को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रयासरत है। इन प्रयासो के चलते बीते दिनो शहर के 52 से अधिक स्थानों पर वर्षों से जमा अस्थायी कचरा स्थलों का हटाया जाकर वहां विशेष सफाई की जा रही है। 18 अक्टूबर रविवार कों शहर के सिविक सेंटर (शास्त्री नगर मुख्य मार्ग) व कालिका माता के 2 स्थानों से हटाए गए कचरा स्थलों पर आकर्षक रांगोंली सजाई इसके साथ ही शहर के प्राचीन कालिका माता मंदिर प्रांगण में भी आकर्षक रांगोली सजाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
रविवार को सिविक सेंटर (शास्त्री नगर मुख्य मार्ग) व कालिका माता के 2 स्थानों के समीप क्षेत्रीय, रहवासी, दुकानदार आदि ने खाली पड़ी भूमि का उपयोग कचरा निपटान के लिए कर लिया था। इसे लेकर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने गंभीरता दिखाते हुए वर्षो से जमा कचरे के ढेरों को हटवा कर स्थान स्वच्छ कराए और वहां सफाई चौकीदार तैनात है। 18 अक्टूबर रविवार को आयुक्त सोमनाथ झारिया कें निर्देश और प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एपीसिंह के मार्ग दर्शन में उक्त तीनों स्थानों पर बालिका व महिलाओं ने स्वच्छता संदेश की आर्कषक रांगोली बना कर नागरिकों कों स्वच्छता बनाए रखने और रतलाम को स्वच्छता में नम्बर -1 बनाने की आव्हान किया है।