वाक केसरी जैन संत आचार्य श्री 108 विनिश्चय सागर जी मुनिराज का अवतरण दिवस दुर्गापुर प.बंगाल में मनाया गया

दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल)। परम पूज्य राष्ट्रसंत युगप्रतिक्रमण प्रवर्तक भारत गौरव , गणाचार्य,आचार्य श्री १०८ विराग सागर जी महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य वाक् केसरी संत आचार्य श्री 108 विनिश्चय सागर जी महामु‌निराज का 26 जून 2024 दिन बुधवार को पश्चिम बंगाल प्रांत के दुर्गापुर नगर में अवतरण दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवतरण दिवस पर संघस्थ शिष्यों के साथ दूर दूर से भक्तगण आकर धर्मलाभ अर्जित किए। दुर्गापुर सकल जैन समाज द्वारा यह पहला व अनोखा आयोजन था। सर्वप्रथम दुर्गापुर जैन महिलाओं द्वारा मंगलाचरण किया गया तत्पश्चात् कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। गणाचार्य श्री के चित्र का अनावरण करने का सौभाग्य श्रीमती संगीता जैन दुर्गापुर को प्राप्त हुआ। दीपप्रज्वलन करने का सौभाग्य दिलीप – श्रीमती सरिता जैन दुर्गापुर को प्राप्त हुआ । पुनः कोलकाता जैन समाज की महिलाओं ने मंगलाचरण भजन प्रस्तुत किए । अनुष्का जैन हिन्दमोटर ने नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। मुख्य पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य श्रीमती उषा जैन पाटनी परिवार को प्राप्त हुआ। राजेश पाटनी दुर्गापुर व राजीव जैन रानीगंज ने भी सपरिवार पाद प्रक्षालन किया। मुख्य शास्त्र भेंट कर्ता श्री विनीत पाटनी आसनसोल व अपर शास्त्र भेंट कर्ता कमल पाटनी वर्दवान विमला देवी, बेंगलुरु , जयचंद पाटनी दुर्गापुर, राजेन्द्र सिंघानिया, विनीता जैन, विमल जैन, महावीर पाटनी, पंकज पाटनी, नीरज पाटनी, राकेश पाटनी मनीष जैन, संगीता जैन, अनिल जैन, अमिता जैन दुर्गापुर वाले थे। इस अवसर पर रजत जाप भेंटकर्ता – मातेश्वरी प्रेमा देवी काला, सुपुत्र संजय ज्योति काला थे। श्री सुबोध – श्रीमती आशा गंगवाल कोडरमा ने अपने मधुर कण्ठों से संगीतमय गुरु पूजन करवाकर सबको अपनी ओर आकर्षित किया । कोलकाता, धनबाद, दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल, कोडरमा, मैनपुरी, टीकमगढ़, कटेरा, श्रमणोदय तीर्थ दुरगुवाँ जी, भिंड, वर्धमान, ललितपुर, झांसी, आदि स्थानों से पधारे भक्तगणों ने पूजन कर श्रीफल अर्पित किए । कोलकाता पाठशाला के बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ‘श्री आकाश जैन सेठी इनकमटेक्स कमीश्नर कोलकाता निवासी, दुर्गापुर प्रवासी, सपरिवार उपस्थित थे। दुर्गापुर जैन समाज द्वारा सभी का स्वागत एवं सत्कार किया गया। मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में विनीत आसनसोल, विकास पाटनी दु‌र्गापुर,कमल पाटनी वर्दवान, राजीव जैन रानीगंज, संजय काला कोलकाता के साथ जैन युवा सेवा समिति दुर्गापुर का पूर्ण योगदान व सहयोग था। कोलकाता सम्पूर्ण जैन समाज द्वारा चातुर्मात हेतु पुनः श्रीफल भेंट किया गया। इस अवसर पर महाआरती करने का सौभाग्य ‘आकाश सेठी सपरिवार (इनकमटैक्स कमिश्ननर)दुर्गापुर को प्राप्त हुआ । श्रीमती बीना पांड्‌या, कमल पाटनी,संजय काला, सुरेन्द्र काला, श्रीमती दीक्षा जैन ने अपने उद्‌गार व्यक्त किए। ब्र. निक्की दीदी, ब्र. प्रीति दीदी, ब्र. श्रीपाल भैया,ब्र.राहुल भैया, क्षुल्लक प्रमेश सागर जी, श्रमण प्रसिद्ध सागर जी, श्रमण प्रज्ञान सागर जी, श्रमण प्रत्यक्ष सागर जी, श्रमण प्रांजल सागर जी ने गुरु के प्रति भावांजलि समर्पित किए, अंत में गुरुदेव का आशीर्वचन सभी को प्राप्त हुआ । यह सारा कार्यक्रम का संचालन बाल ब्रह्मचारी नमन भैया सरूरपुर ने किया।
इस अवसर पर मुनिसंघ व्यवस्था समिति,कोलकाता के महामंत्री संजय काला, मंत्री-अमित पाटनी, प्रचार मंत्री-सुमित बगड़ा,सभासद सदस्य महेंद्र पाटोदी, पवन ठोल्या,निरंजन बाकलीवाल, पीयूष रारा, संजय कासलीवाल, राजेश बाकलीवाल, आदि सेकड़ो भक्त उपस्थित थे । कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार जैन अजमेरा ने उक्त जानकारी दी।