नगर के विभिन्न व्यापारी संघ पौधा रोपण हेतु आये आगे

  • पौधा रोपण हेतु निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा से की मुलाकात
  • 30 जून रविवार को मानस भवन में होगा पौधो का वितरण

रतलाम 27 जून । इस वर्षा ऋतु में रतलाम नगर के प्रत्येक क्षेत्र में पौधा रोपण कर संपूर्ण नगर को हरा-भरा बनाने रतलाम के विभिन्न व्यापारी संघ ने स्वंय आगे आकर पौधा रोपण कर उनके पालन पोषण का संकल्प लिया।
निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव, केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप व महापौर प्रहलाद पटेल की मंशानुसार रतलाम नगर को हरा-भरा बनाने हेतु जिस प्रकार से नगर के विभिन्न संगठन पौधा रोपण हेतु स्वंय आगे आ रहे है उससे लगता है कि शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य की अवश्य पूर्ति हो पायेगी। पौधा रोपण हेतु शहर की जनता में भी जागरूकता दिखाई दे रही है वे भी गूगल लिंक पर अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करा रहे है।
इस अवसर पर उन्होने बताया कि गूगल लिंक पर पौधा रोपण हेतु रजिस्ट्रेशन कराने वालो को केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के आतिथ्य में 30 जून को त्रिवेणी स्थित मानस भवन में प्रातः 11ः30 बजे से पौधो का वितरण किया जावेगा।
इस अवसर पर व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक रजनीश गोयल, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष श्री जयवंत कोठारी, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ, संयुक्त व्यापारी संघ एवं डिस्पोजल व्यापारी संघ से संजय पारख, राजेश श्रीमाल, इलेक्ट्रीक व्यापारी संघ से सिद्धार्थ कोठारी, बाबुलाल प्रजापति, स्टेशनरी व्यापारी संघ से राजेश सोनी, मेडिकल व्यापारी संघ से प्रवीण गुप्ता, अभय लोढ़ा, राजेश माहेश्वरी, महेश अग्रवाल, रेडिमेड व्यापारी संघ से संजय दलाल, फुटकर व्यापारी संघ से विनोद अग्रवाल, अगरबत्ती व्यापारी संघ से सोनू चौहान, चुड़ी व्यापारी संघ से मिलन राखेचा आदि उपस्थित थे।