ग्लोबल भक्तामर हीलिंग सेंटर चेन्नई की संयोजिका अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हीलर डॉक्टर सरिता जैन जी काला का सम्मान हुआ

नागपुर। इंटरनेशनल भक्तामर हीलिंग एण्ड रिसर्च फ़ाउण्डेशन सीएमडी डॉक्टर अनीश जैन के तत्वावधान में आयोजित नागपुर के सुरेश भट्ट सभागार में अखिल भारतीय दिगम्बर जैन महा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मणिन्द्र जैन दिल्ली के कर कमलों द्वारा डॉक्टर सरिता जैन(चेन्नई) को भक्तामर हीलिंग एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जो कि भक्तामर ग्लोबल मदर डॉक्टर मंजू जैन नागपुर के निर्देशन में पिछले साढ़े चार सालों से ग्लोबल भक्तामर हीलिंग सेंटर चेन्नई सरिता परिधि टीम जूम के माध्यम से हीलिंग सेवा प्रदान कर रही है जिसमें 20,000 से ज्यादा मरीजों को ठीक कर चुकी है।
23 जून रविवार को प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 श्री आदिनाथ भगवान का गर्भ कल्याणक महोत्सव एवं भक्तामर महा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से धर्म नगरी नागपुर की पावन धरा पर कविवर्य सुरेश भट्ट सभागृह ऑडिटोरियम में सीएमडी डॉ अनीश जैन, भक्तामर ग्लोबल मदर डॉ मंजू जैन, डॉ ऋचा जैन,एवम् डॉ अनिल जैन दिल्ली के निर्देशन एवम् सानिध्य में सानंद पूर्वक संपन्न हुआ जिसमें देश और विदेशों के भक्त एवं कई गणमान्य अतिथि इस महोत्सव का हिस्सा बने जिसमें एक साथ एक ही मंच पर 72 मरु देवी माताओं की गोद भराई रस्म एवं 4800 दीपकों से भक्तामर का सामूहिक पाठ भक्तिमय वातावरण में सानंद पूर्वक संपन्न हुआ डॉक्टर सरिता जैन (चेन्नई)ने अपने भजनों के माध्यम से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया मंत्र मुग्ध कर दिया।सरिता जैन ने कहा कि हमारे ऊपर सभी जैन संत का मंगल आशीर्वाद है विशेष रूप से अन्तर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महामुनिराज का आशीर्वाद ओर मेरे माता पिता बहुत ही धर्मात्मा थे उन्ही की प्रेरणा से में ये मानव सेवा कर रही हू ।
ये पूरे जैन समाज के लिए गौरवान्वित पल है सरिता जैन हर क्षेत्र में सामाजिक धार्मिक व खेल जगत सभी क्षेत्रों में अग्रणी है यह हमारे जैन समाज के लिए बहुत ही गर्व की बात है।इस अवसर पर चेन्नई जैन समाज, बेंगलोर से रंजू जैन, धनबाद से प्रदीप बुलबुल जैन, मनोज वंदना जैन कोडरमा से विनोद ललिता जैन एवं संजय-बबिता जैन गंगवाल,दिल्ली से अर्हम योग के अजय-अंजू जैन गंगवाल, आदि लोगो ने सरिता जैन को बधाई दी।कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार जैन अजमेरा ने यह जानकारी दी।