अधिकतम तापमान 40 डिग्री मिशन को लेकर हुआ कार्यक्रम

रतलाम। सृजन महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आर पी एफ मैदान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल डी आर एम रजनीश कुमार रहें, जिन्होंने इंजीनियर विद्यार्थियों को शुभकामनये दी साथ ही कहा की इस बात की खुशी है की अब इंजीनियर विकास के नाम पर पर्यावरण को जो क्षति पहुंचातें है। उस क्षति की भरपाई भी वकत के साथ करने लगें है। कार्यक्रम में उपस्थित ए डी आर एम अशफाक अहमद ने विद्यार्थियों को प्रकृति से जुड़ें रहने और इसी तरह के कार्यों को करते रहने का प्रोत्साहन दिया। मुख्यवक्ता के रूप में खुशाल सिंह पुरोहित वृक्षों के भाव और उनकी महत्वपुर्णता को बताते हुए उन्होने कहा कि वृक्ष काटना बहुत बड़ी हानी है और यहां तक वृक्ष की टहनी तोडना भी पर्यावरण के साथ खिलवाड़ है।
सृजन भारत के तत्वधान मे हुए कार्यक्रम में मौजूद जयेश झालानी ने सबका स्वागत किया। संस्था सदस्य ममता झालानी ने मिशन 40 डिग्री को करने के लिए निरंतर प्रकृति के साथ जुड़ कर काम करने पर बल दिया। गौरतलब है वृक्षारोपण का कार्यक्रम सृजन महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा लिए पांच सौ वृक्षारोपण के संकल्प की कड़ी में हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने पहली किस्त दौ सो वृक्षों का रोपण रेलवे ग्राउंड और आर पी एफ मैदान में लगा कर के प्रारंभ किया। कार्यक्रम में मौजूद रतलाम रेलवे मंडल के वरिष्ठ अधिकारी अरिमा भटनागर, अंकित सोमानी, महेश कुमार गुप्ता, मिथुन सोनी, आर एस मीणा, अभिनव जैफ साथ ही जन अभियान से रत्नेश विजयवर्गी, महावीर बैरागी, शैलेन्द्र सिंह मौजूद रहे। संचालन निसर्ग दुबे ने किया और आभार खेल शिक्षिका ताहिरा खान ने माना।