रतलाम। देहदान के प्रति जागृति के लिए काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के प्रयास सतत जारी है । जिससे डॉ लक्ष्मी नारायण पांडे रतलाम मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए देह का होना विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल अनुभव के लिए आवश्यक है । इस कमी को दूर करने के लिए संभागीय अंगदान प्राधिकार समिति सदस्य गोविंद काकानी द्वारा दो देहदानकर्ता और तैयार किया गए । उनके परिचय पत्र सौपते हुए डीन डॉ अनीता मुथा ने कहा देहदानकर्ता के घर जाकर पूरे परिवार की सहमति लेकर फॉर्म भरना और उनका परिचय पत्र बनने के बाद देना बहुत ही पुनीत कार्य काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन कर रही है ।
सहमति पत्र सौपे
समाजसेवी गोविंद काकानी ने सभी के सहमति पत्र परिवार जन की स्वीकृति बनाकर मेडिकल कॉलेज एनाटॉमी विभाग के डॉ राजेंद्र सिंगरौले को दिया उन्हें देहदान परिचय पत्र बनाया। जिसे मेडिकल कॉलेज डीन डॉ अनीता मुथा द्वारा गोविंद काकानी को प्रदान किया गया। काकानी द्वारा परिचय पत्र देहदानकर्ता के घर-घर पर जा कर देहदान जैसे पुनीत कार्य का संकल्प लेने हेतु धन्यवाद देते हुए दिया ।
देहदान के दो प्रकरण
प्रथम प्रकरण- राजेश ओझा निवासी नरीमन प्वाइंट, रतलाम ने धर्मपत्नी सुनीता सुपुत्री हर्षिता एवं अवनि की उपस्थिति में संकल्प लिया ।
दूसरा प्रकरण – अशोक जमुनालाल जी सोमानी (जुगनू) निवासी सूरजमल जैन नगर, रतलाम ने राजेश सोमानी का सहयोग लेते हुए धर्म पत्नी सुधा सुपुत्रों आशीष व अर्पित सोमानी की उपस्थिति मे देहदान का संकल्प लिया।