रतलाम । ग्राम बिबडोद के पास स्थित ग्राम रामपुरिया मे पिछले महीनों महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार ग्यारंटी योजना के अतंर्गत निर्मित किये गये उंकाला वाला तालाब चंद महीनों मे ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।
उक्त आरोप लगाते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरूण राव ने बताया कि पिछले वर्ष ग्राम रामपुरिया मे 7.30 लाख की लागत से जिला प्रशासन ने मनरेगा के माध्यम से तालाब का निर्माण किया था। बारिश मे तालाब के नाम पर किये गये गढ्ढे मे जल भराव दिखाई देने लगा था लेकिन बारिश समाप्त होते ही तालाब के नाम पर आज वहां सूखा गढ्ढा नजर आ रहा है। भाजपा नेता ने इस संबंध मे जिलाधीश श्री गोपालचन्द्र डाड से मिलकर प्रथम द्रष्टया तालाब निर्माण मे हुए भ्रष्टाचार की अपने स्तर पर जांच करवाये जाने तथा जांच मे दोशी पाये जाने वालो के खिलाफ न्यायोचित कार्यवाही की मांग की है। श्री राव ने इस संबंध मे श्री डाड को तालाब के छाया चित्र भी उपलब्ध करवाये है।