रतलाम । कलेdक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने सोलेशियम फंड योजना अंतर्गत ग्राम छतरी तहसील रतलाम ग्रामीण निवासी गिरधारी पिता भागीरथ हाड़ा को25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। गिरधारी के पुत्र की अज्ञात वाहन से टक्कर में मृत्यु होने पर उसे आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।