रतलाम । दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित दिव्यांग विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की समय सीमा में वृद्धि करते हुए अब आगामी 30 नवंबर तक आवेदन पोर्टल पर ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं। दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति वर्ष 2020-21 के लिए आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाइन किए जा रहे हैं। बताया गया है कि प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति के लिए आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन आगामी 30 नवंबर तक किए जा सकते हैं तथा शैक्षणिक संस्था द्वारा ऑनलाइन सत्यापन करने की अंतिम तिथि आगामी 15 दिसंबर है।