रतलाम । जिले में गुण नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए किसानों को उत्तम गुणवत्ता का उर्वरक, बीज, पौध संरक्षण औषधि एवं बाजार में अमानक स्तर के आदान की बिक्री पर रोक लगाने के साथ-साथ आदान सामग्री वास्तविक कीमत पर किसान को प्राप्त हो, इस हेतु कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड द्वारा विकासखंड/तहसील स्तरीय निरीक्षण दल का गठन किया गया है। गठित निरीक्षण दल उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक निरीक्षक द्वारा आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों, गोदामों का सघन निरीक्षण कर नियमानुसार नमूने लेने की कार्यवाही भी करेंगे।
रतलाम शहर तथा रतलाम ग्रामीण हेतु निरीक्षण दल में सहायक संचालक कृषि श्री भीका वास्के दल प्रभारी, संबंधित तहसीलदार तथा कृषि विकास अधिकारी श्री बी.एम. सोलंकी तथा श्री दुर्गेश सुरोलिया सदस्य बनाए गए हैं। सैलाना के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री एन.एस. मण्डलोई दल प्रभारी, संबंधित तहसीलदार, कृषि विकास अधिकारी श्री वाय.एस. रावत तथा श्री के.एस. वसुनिया सहायक, बाजना तथा रावटी के लिए सहायक संचालक कृषि श्री पी.सी. केवडा दल प्रभारी, संबंधित तहसीलदार, कृषि विकास अधिकारी श्री बी.एम. सोलंकी तथा श्री वीरेन्द्रसिंह मुनिया सहायक बनाए गए हैं।
जावरा के लिए सहायक परियोजना संचालक आत्मा श्री के.एस. गोयल दल प्रभारी, संबंधित तहसीलदार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बी.आर.एस. चन्द्रावत, श्री बंशीलाल पाटीदार सहायक, पिपलौदा के लिए सहायक संचालक कृषि श्री डी.आर. माहोर दल प्रभारी, संबंधित तहसीलदार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री अशोक कुमार कुशवाह, श्री मानमल नान्देचा सहायक बनाए गए हैं। आलोट तथा ताल के लिए अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री एन.के. छारी दल प्रभारी, संबंधित तहसीलदार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डी.पी.एस. तोमर, श्री राजेश सोलंकी सहायक बनाए गए हैं।