किसान को पानी से एवं आराधकों को प्रभु वाणी से संतोष मिलता है – बंधु बेलडी़ मुनिपीयूष मुनिरजत

मुम्बई महानगर। नेमीनाथ जैन श्रीसंघ कामाठीपुरा में परोपकार सम्राट मोहनखेड़ा महातीर्थ विकास प्रेरक गुरुदेव प.पू.आचार्यप्रवर श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्र सूरीश्वरजी म.सा.के आज्ञानुवर्ती शिष्य वर्षीतप तपस्वी प.पू.वरिष्ठ मुनिप्रवर श्री पीयूषचंद्र विजयजी म.सा प.पू.प्रवचनदक्ष मुनिप्रवर श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा बंधु बेलडी़ का सुरि राजेंद्र 📚ज्ञानपथ चातुर्मास पर्व-24 भव्यतम मंगल प्रवेश वाजते गाजते 108 सामैया कलश के साथ सानंद सम्पन्न हुआ।
प्रतिक्षा टाँवर से चल समारोह नमीनाथ जिनालय पहुंचा। प्रभु वंदन,गुरु वंदन पश्चात प्रवचन भवन में संक्षिप्त मांगलिक और वहां से चल समारोह तेलुगू वाडी में पहुंचा। भक्तिमय माहौल एवं जयकारों के साथ बंधु बेलडी़ का कैबिनेट मंत्री के साथ हजार लोगों ने स्वागत एवं अगवानी की। सामुहिक गुरुवंदन एवं तपस्वी वरिष्ठ मुनिप्रवर श्री पीयूषचंद्र विजयजी ने मंगलाचरण फरमाया। अतिथियों ने धूप दीप माल्यार्पण किया। धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी ने कहा भगवान महावीर ने अपनी देशना में बहुत सारे उपदेश दिए हैं उनमें से एक उपदेश पुष्प से आज आपको परिचित होना है। उट्ठीये नो पमायए उठो प्रमाद को छोड़ो। पूरे चातुर्मास का सार या संपूर्ण जीवन का फल अथवा समस्त धर्म अनुष्ठानों का अगर कोई सार है तो वह है जागृति। व्यक्ति का जागना ही जीवन को जगाना है। बेहोशी की अवस्था से परे हो जाना ही जागृति है। आप धर्म के प्रति लगनशील बनेंगे तभी चातुर्मास पर्व परिवर्तनकारी और मंगलमय होगा। मुनिश्री पीयूषचंद्र विजयजी ने कहा चातुर्मास मे चार माह निरंतर जिनवाणी शंखनाद होगा। लोगों को निरन्तर आहार पानी का लाभ दिया जाएगा। दादा गुरुदेव सूरि राजेंद्र गुरुदेव की 200वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में सामुहिक सिद्धितप की आराधना होगी। नित्य भक्तामर का पाठ एवं प्रतिक्रमण किया जाएगा तथा बहनों को मर्यादा के साथ में आना होगा और नियम का पालन करना होगा। समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभातजी लोढा़ ने कहा कामाठीपुरा संघ में आकर मैं धन्य बन गया हू। मोहनखेड़ा तीर्थ को नई ऊंचाई देने वाले पू.आचार्य भगवंत श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.साहेब का मुझ पर बहुत प्रेम और आशीर्वाद था। वैसा ही प्रेम आशीर्वाद बंधु बेलडी़ का मेरे साथ है। चातुर्मास मे मेरे लायक कोई भी काम होगा वह में तहेदिल से सम्मान पूर्वक करूंगा। इस मौके पर जोइत भाई भंसाली और ट्रस्ट मंडल ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया।

  • 5 राज्यों के हजारों गुरुभक्तों की उपस्थिति में भव्यतम मंगल प्रवेश
  • कैबिनेट मंत्री श्रीमान मंगल प्रभातजी लोढा हुए शामिल ।
  • श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के ट्रस्टी चम्पालालजी वर्धन कान्तिलालजी अंशा ज्वेलर्स ने पधारकर की वंदना
  • दहाणु मोहनखेड़ा गुरुधाम तीर्थ ट्रस्ट मंडल ने पधारकर की अनुमोदना
  • पिछले परमपथ चातुर्मास पर्व-23 तलेगांव दाभाड़े की विराट जन्मैदनी ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए
  • सुरि राजेंद्र को समर्पित सिद्धितप प्रवेश फार्म का कामाठीपुरा नमीनाथ जैन श्रीसंघ ट्रस्ट मंडल द्वारा गुरु भगवंतों के वासक्षेप के साथ किया अनावरण
  • बंसंती बहन ने स्वागत गीत से समा बांध दी
  • मिलापजी पांथेडी वाले एवं भरत N.कोठारी भायंदर ने किया प्रभावशाली एंकरिंग
  • चौमासी चउदस से निरंतर जिनवाणी धारा प्रवाहित होगी
  • मुनिश्री पीयूषचंद्र विजयजी ने किया था कामाठीपुरा संघ मुम्बई में 5 साल पहले चातुर्मास। मुनिश्री रजतचंद्र विजयजी का मुम्बई में हे यह प्रथम चातुर्मास

इनको मिला अनमोल लाभ
श्री नमीनाथ प्रभु को पुष्पमाला का लाभ प्रभुजी खीमजी मोरसीम,श्री राजेंद्र सूरिजी को पुष्पमाला का लाभ लहरदेवी वस्तीमलजी पालगोता, गुरुपूजन का लाभ संजयजी मनोहरजी वाणीगोता, कामली का लाभ मंजूदेवी हीरालालजी दोशी,चातुर्मासिक कुंभ स्थापना का लाभ जड़ियादेवी गौतमचन्दजी सेठ, सामैला एवं सिंदूरप्रकर ग्रंथ का लाभ श्रीमती प्यारीदेवी फूलचंदजी सोनाग्रुप धुमडिया,चंदराज चरित्र ग्रंथ का लाभ जमुनादेवी भोमचंदजी भंसाली को मिला।