पादुका पूजन के साथ स्वामी जी का अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया

रतलाम । गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दौरान श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज सांस्कृतिक मंच द्वारा कॉलेज रोड़ स्थित श्री दंडी स्वामी महादेव मठ पर परम पूज्य आत्मानंद सरस्वती जी का समाज के महिला-पुरूष द्वारा पादुका पूजन कर शाल श्रीफल फल भेंट कर गुरुजी से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा गुरूजी द्वारा सभी को प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर स्वामी जी ने गुरूवाणी से सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में गुरु का होना बहुत महत्वपूर्ण है। चाहे वह शिक्षक के रूप में हो, स्वामी के रूप में हो या माता-पिता के रूप में हो, हमें सभी का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए जिससे हमारा जीवन सार्थक हो सके तथा हमारे जीवन में आने वाली विपरीत परिस्थितियों का भी हम सामना कर सकें। गुरू ही हमें जीवन में लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मार्गदर्शन करता है और गुरू द्वारा मिले ज्ञान और आशीर्वाद से ही हम हमारे जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते है। हमें अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने की शक्ति प्राप्त होती है और गुरू ही हमें सकरात्मकता और नराकात्मकता में भेद करने का पाठ पढ़ाते है इस वजह से हमारे में जीवन में गुरू का होना बहुत आवश्यक है, बिना गुरू के हमारा जीवन भटकता ही रहता है।
इस अवसर पर नगर निगम एमआईसी चेयरमेन भगत सिंह भदौरिया, पार्षद प्रतिनिधि हार्दिक मेहता, सांस्कृतिक मंच के संरक्षक प्रकाशचन्द्र व्यास, अध्यक्ष कमलनयन व्यास, सचिव अंकित दवे, महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती शीला ओझा आदि ने गुरूजी का सम्मान किया । इस अवसर पर राखी मनोज दशोत्तर, हिना दुर्गेश शर्मा, कविता व्यास, यामिनी व्यास, जया व्यास, अविनाश व्यास, संजीव वोहरा, गोपाल दशोत्तर, सुनील व्यास, विभोर कोटिया, अशोक व्यास, चंद्रकांत व्यास, विपिन द्विवेदी, विवेक त्रिवेदी, जितेन्द्र त्रिवेदी, महेश दवे, अनिमेश कोटिया, गोविन्द त्रिवेदी, राजेश जोशी, भुपेन्द्र व्यास, तनमय व्यास, प्रवेश कोटिया आदि गणमान्यजन उपस्थित थे ।