श्री गढ़ कैलाश मंदिर पर सात दिवसीय महाशिवपुराण कथा के साथ होगी  श्रावण की शुरुआत

रतलाम। नगर के अति प्राचीन श्री गढ़ कैलाश महादेव मंदिर पर श्रावण मास महोत्सव की शुरुआत महा शिवपुराण कथा के साथ होगी। पूरे श्रावण मास में विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ हर सोमवार को महाआरती होगी।
यह निर्णय श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति की 20 जुलाई को सम्पन्न बैठक में लिया गया। उक्त जानकारी समिति के प्रवक्ता रवि पंवार एवं सूरजमल टांक ने देते हुए बताया कि श्री गढ़ कैलाश मंदिर परिसर पर सदस्यों की मौजूदगी में हुई बैठक में आने वाले सावन मास की गतिविधियों की बिंदुवार चर्चा की गई। बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार श्रीगढ़ कैलाश परिसर में 22 जुलाई से महा शिव पुराण कथा का वाचन होगा। जिसमें कथा वाचक पंडित श्री कपिल जी शर्मा के मुखारविंद से कथा दोपहर 1:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक सुनाई जाएगी। कथा के तत्पश्चात आरती एवं प्रसादी वितरण किया जाएगा। समिति पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सभी भक्तों से महाशिवपुराण कथा का श्रवण कर धर्मलाभ लेने का आव्हान किया।
बैठक में गढ़ कैलाश सेवा समिति के सतीश भारतीय, सतीश राठौड, बलवीर सिंह राठौर, अशोक चौटाला, अमित कटारिया, नरेश पाटीदार, अमित सोनी, निर्मल गोस्वामी, सुभाष चौपड़ा, हरिओम पाटीदार, अनोखी लाल दख, प्रदीप कटारिया, बलराम राजपूत, धर्मेंद्र, श्यामलाल, मन्नालाल राठौर, दिनेश पटेल, बद्री व्यास, राम राठौर, गौरव त्रिपाठी , संजय शर्मा, बलराम, नारायण देतवाल, अशोक यादव, विजय सिंह चौहान, रवि पवार, खुशाल भारतीय ,अमृत कटारिया ,अमित सोनी, हरिओम पाटीदार, सर्वेश, कैलाश चंद्र राठौर, कपिल क्षेत्रीय, देवेंद्र, तनिष्क, देव, शिवा शर्मा, ऐश्वर्य सोमानी आदि उपस्थित थे।